सिरसा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, परंतु किसी को भी नहीं परवाह
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है। सिरसा जिले में भी केस लगातार मिल रहे हैं और कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इतना सबकुछ होने के बावजूद आमजन में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई भय नहीं है। लोग न तो निश्चित शारीरिक दूरी का ख्याल रख रहे हैं और न ही मुंह पर मास्क लगाते हैं।
सिरसा के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में संक्रमण के छह नए केस सामने आए। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 30 हो गई है। बुधवार को 162 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बुधवार को मिले पाजिटिव केसों में सिरसा शहर के चार केस हैं जबकि ऐलनाबाद व बड़ागुढ़ा का एक एक मरीज है। इससे पहले मंगलवार को 16 कोरोना के केस आए थे। सोमवार को तीन केस आए थे। रविवार को सात केस आए थे।
कोरोना के बढ़ते केसों के बावजूद लोग संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। शहर में हर तरफ भीड़ है न तो कोई मास्क लगा रहा है और न ही एक दूसरे से दूरी बनाकर रख रहा है। पिछले कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, खांसी के केस भी बढ़े हैं इन सबके बावजूद लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं