logo

युवाओं को खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का अवसर दे रही क्रिकेट प्रतियोगिता

ग्रामीणों ने जेजेपी का जताया आभार
 
 
 युवाओं को खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का अवसर दे रही क्रिकेट प्रतियोगिता

 सिरसा। जेजेपी के ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष अनिल कासनियां व व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंजनी लढा ने कहा कि जेजेपी ने ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा तराशने के लिए ही क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में मंच प्रदान किया है। वे जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट माधोसिंघाना ग्राउंड के तीसरे दिन प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव बेहरवाला के सरपंच ओमप्रकाश ख्यालिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर अनिल कासनियां व अंजनी लढा ने बताया कि जेजेपी का इस टूर्नामेंट को करवाने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है। उन्होंने बताया कि पूल मैचों के तीसरे दिन शनिवार को माधोसिंघाना मैदान पर पहला मैच अमृतसर कलां व कर्मशाना के बीच खेला गया व रोमांचक मुकाबले में अमृतसर कलां ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच पोहडक़ां व भूर्टवाला के बीच खेला गया। इसके अलावा जमाल व चिलकनी ढाब के बीच तथा रूपावास व रामपुरा ढिल्लों के बीच भी मैच खेला गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीण युवाओं में भारी उत्साह है। वहीं सरपंच ओमप्रकाश ख्यालिया ने कहा कि इससे न केवल युवाओं को खेल में अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा बल्कि युवा नशे से भी दूर रहेंगे और अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेंगे।

सरपंच ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार जताते हुए कहा कि जेजेपी द्वारा युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की भी ग्रामीण प्रतियोगता करवाई जानी चाहिए ताकि दूसरे खेलों को भी बढ़ावा मिल सके। वहीं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सिरसा हलकाध्यक्ष सुधीर कूकना, जिला युवा प्रवक्ता नितिन टांडी, युवा प्रदेश संगठन सचिव अजब ओला, अकबर खान, ज्ञानचंद बेनीवाल, राजेंद्र कसवां, श्रवण जोशी, कुलदीप जांगू फूलकां, कैलाश ढिल्लों, मनोज भुर्टवाला, गौरीशंकर लढ़ा, सिद्धांत कुलडिय़ा, अमीलाल आचार्य, संदीप, विक्रम सहारण, अनिल बिरड़ा, युसूफ खान सहित अनेक जेजेपी पदाधिकारियों ने भी अपना आशीर्वाद दिया।