logo

चाडीवाल, गुडियाखेडा़ और जमाल में क्रि केट प्रतियोगिताओं का आयोजन

विधायक गोपाल कांडा की ओर से प्रदान की गई 31-31 हजार रुपये की सहयोग राशि
 
 
चाडीवाल, गुडियाखेडा़ और जमाल में क्रि केट प्रतियोगिताओं का आयोजन

सिरसा। जिला के गांव चाडीवाल, गुडियाखेड़ा और जमाल में युवा क्लब और ग्राम पंचायतों की ओर से क्रि केट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनका शुभारंभ सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के प्रतिनिधि के रूप में हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी और जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी ने किया। उन्होंने तीनों ही गांवों में आयोजन समिति को 31-31 हजार रुपये की सहयोग राशि कांडा बंधुओं की ओर से भेंट की गई।

Contribution amount of Rs 31-31 thousand provided by MLA Gopal Kanda
गांव चाडीवाली में शानदार शुद्ध ग्रामीण क्रिकेट कप का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा और राजस्थान की  80 टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हलोपा प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी और जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी ने रिबन काटकर किया। साथ ही उन्होंने खिलाडियों का परिचय हासिल किया। इस मौकेे पर सरपंच वेद प्रकाश शर्मा, सचिन कुमार, राहुल बैनीवाल, देवीलाल, जयवीर चाडीवाल,  अमित सहारण, संतू चाडीवाल, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव आदि मौजूद थे। उदघाटन मैच में रूपाणा की टीम ने रामपुरा की टीम को पराजित किया। दूसरी ओर गांव गुडियाखेडा में  गुडियाखेडा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्व. कृष्ण कुमार मोर की याद में क्रिके ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृष्ण सैनी और जय सिंह कुसुंभी ने किया। जिसमें 60 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर हरि प्रकाश शर्मा, विजय यादव,  कृष्ण गोदारा, सुशील पांडेय,  जय सिंह गोदारा, विनोद छिंपा, सुभाष बिजारणिया, माधो प्रसाद, कृष्ण सांगवान, जगदीप  गोदारा, सतबीर  जाखड आदि मौजूद थे।


ु उधर गांव जमाल में स्व. हर्ष बैनीवाल और विजय बैनीवाल की याद में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृष्णलाल सैनी और जयसिंह कुसुंभी ने रिबन काटकर किया। उन्होंने आयोजकों को 31 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर  मधु सूदन, युवराज सिंह,  संदीप पुनिया, विक्रम शर्मा,  लारा, संजीव बराला, राममूर्ति,  विजय शास्त्री, मनोज गांधी आदि मौजूद थे।