logo

रानियां से आने वाली भीड़ जनआक्रोश रैली का इतिहास रचेगी: दीपेंद्र हुड्डा

कहा, किसानों की शहादत को कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देंगे
 
 
रानियां से आने वाली भीड़ जनआक्रोश रैली का इतिहास रचेगी: दीपेंद्र हुड्डा

रानियां। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 750 से अधिक किसानों की शहादत को लेकर सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे सरकार की दोगली नीति स्पष्ट हो रही है। एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने का दम भर रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों से किए अपने वादे के दो साल बीत जाने के बाद भी आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को लेकर कोई काम नहीं किया। किसानों की शहादत को किसी कीमत पर भुलाया नहीं जाएगा।

The crowd coming from Raniya will create history of public anger rally: Deepender Hooda

किसानों की शहादत को लेकर ही आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेतागण शिरकत करेंगे। उक्त बातें रानियां विधानसभा के गांव बुढ़ाभाणा में आयोजित जनसभा में 24 दिसंबर की रैली का निमंत्रण देने आए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने संबोधन में कही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विकास की बजाए विनाश की ओर बढ़ रहा है, जिसका प्रमुख कारण गठबंधन सरकार की कुनीतियां हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली गठबंधन सरकार में न बच्चियां सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं। बच्चों विरूद्ध अपराध में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो प्रदेश में हर रोज 5 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो गठबंधन सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रशासन की बात करती है, उसी शासन में वास्तविक तस्वीर कुछ ओर है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के 2022 के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं से अपराध में दिल्ली के बाद हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। इतना ही नहीं प्रदेश में डकैती, अपहरण और रंगदारी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रति लाख आबादी पर 118.7 प्रतिशत अपराध की दर रही यानि 17.6 प्रतिशत अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। बेरोजगारी, महंगाई से आमजन त्रस्त कांग्रेस की ओर टकटकी लगाकर विश्वास की नजर से देख रहा है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सभा के आयोजक सुभाष जोधपुरिया की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि वे कांग्रेस की जनाक्रोश रैली की सफलता के लिए जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, निश्चित ही रानियां हलके से आने वाली विशाल भीड़ जनाक्रोश रैली का इतिहास रचेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनाक्रोश रैली में हिस्सा लेकर वर्तमान गठबंधन सरकार की आगामी विधानसभा चुनावों में विदाई सुनिश्चित करें।

जनसभा के आयोजक वरिष्ठ कांगे्रस नेता सुभाष जोधपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा, इनेलो एवं हलका के निर्दलीय विधायक का साथ छोडक़र दर्जनों साथियों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, डा. केवी सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, प्रदेश प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, सुमित बैनीवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।