logo

Dabwali-Panipat Highway : हरियाणा के डबवाली शहर से पानीपत तक बनेगा यह फोरलेन हाईवे, जानिए कितने नेशनल हाईवे से होगी इस हाईवे की क्रॉसिंग

Dabwali-Panipat Highway: This four-lane highway will be built from Dabwali city of Haryana to Panipat, know how many national highways will cross this highway
 
Dabwali-Panipat Highway : हरियाणा के डबवाली शहर से पानीपत तक बनेगा यह फोरलेन हाईवे, जानिए कितने नेशनल हाईवे से होगी इस हाईवे की क्रॉसिंग
WhatsApp Group Join Now

Delhi :  हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं अब सिरसा जिले के आखरी चोर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का यह फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी चल रही है डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस वे बनेगा इसके लिए केंद्र ने ₹80 lakh की डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी है वही ईस्ट और वेस्ट हरियाणा को यह एक्सप्रेसवे जोड़ेगा इस एक्सप्रेस-वे से 7 नेशनल हाईवे से कनेक्शन किया जाएगा वहीं भारी वाहनों का दबाव कम भी होगा

यहां यहां से गुजरेगा यह हाईवे

डबवाली
कालावाली
रोड़ी
सरदूलगढ़
आसपुर
रतिया
मुन्ना
सनियाना
उकलाना
लिटानी
उचाना
नंदूरा

फतेहाबाद में प्रस्तावित फोर लेन हाईवे आसपुर पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया उसके पास उन्नाव सनियाना तक बनेगी । हरियाणा में आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग हमेशा उत्तर से दक्षिण की ओर ही बनते आ रहे हैं हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर आधार पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाने जा रही है

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में करीब 14 शहरों को फायदा होगा इससे शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा जिससे प्रदेश के पानीपत फोरलेन हाईवे पहुंचेगा माना जाता है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह है ड्रीम प्रोजेक्ट है वह इसे क्षेत्र के विकास की रीड की हड्डी मानकर चल रहे हैं खासकर कस्बाई क्षेत्रों को रोड कनेक्टिविटी देखकर वह बेहतर परिवहन के जरिए विकास गति को तेजी देना चाहते हैं।