वार्ड की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिले दीपक भाटिया
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 6 निवासी दीपक भाटिया ने वार्ड की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जन नायक जनता पार्टी में आस्था जताई। दीपक भाटिया ने डिप्टी सीएम को वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि वार्ड में गलियों की हालत खस्ता है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसाती मौसम में समस्या और गहरा जाती है। भाटिया ने बताया कि इसके साथ-साथ पीने की पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है, जिसके कारण लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो पाता। नगर परिषद की ओर से जो गलियां बनाई गई है, उनका लेवल दुरुस्त नहीं होने के कारण हर समय गलियों में पानी खड़ा रहता है, जिस कारण पैदल चलने व दोपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। डिप्टी सीएम ने दीपक भाटिया को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व दीपक तनेजा सहित अन्य साथी उपस्थित थे।