संजय अरोड़ा की माता के निधन पर शोक जताने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा
सिरसा। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को पंजाब केसरी हिसार जोन के प्रभारी संजय अरोड़ा के निवास स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने संजय अरोड़ा की माता स्व. श्रीमती इंदिरा अरोड़ा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दीं।
इस अवसर पर संजय अरोड़ा के पिता एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के निवर्तमान मंडलीय प्रबंधक एल.के. अरोड़ा भी मौजूद थे। सांसद हुड्डा ने अपने श्रद्धासुमन अॢपत करते हुए कहा कि एक मां ही सही मायने में अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ जीवन से पार पाना सिखाती है। पिता अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में जीवन लगाते हैं और मां बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने का व्यावहारिक ज्ञान देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा अरोड़ा ने भी अपने सभी बच्चों को न केवल संस्कारवान बनाया, बल्कि ऐसी तालीम दी जिसके आसरे सभी एक मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि बिना मां के घर का आंगन ही सूना नहीं हो जाता, बल्कि व्यावहारिक जीवन में एक खालीपन भी आ जाता है। दीपेंद्र हुड्डा ने भगवान से उनकी आत्मिक शांति के लिए कामना की और अरोड़ा परिवार को ढांढस बंधवाया।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के पूर्व ओ.एस.डी. डा. के.वी. सिंह, विधायक अमित सिहाग, विधायक शीशपाल केहरवाला, कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, एडवोकेट रिछपाल पंधू सहित पार्टी के अनेक नेता उपस्थित थे।