logo

दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा देने वाले बच्चों का उमड़ा सैलाब

 
दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलरशिप परीक्षा देने वाले बच्चों का उमड़ा सैलाब
सिरसा। डी पी एस सिरसा में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के विभिन्न बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या डा. रमा दहिया के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि परीक्षा में क्षेत्र के लगभग 850 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस विषय में उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं का बौद्धिक आकलन कर उन्हें एक नई दिशा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। परीक्षा ही हमें हमारी कमियों और हमारी ताकत के बारे में अवगत कराती है। यह एक ऐसे मित्र की तरह है, जो हमें सच्चाई का आइना दिखाती है। परीक्षा में कभी कोई असफल नहीं होता, बल्कि यह तो हमें एक और अवसर प्रदान करती हैं अपनी गलतियों को सुधारने और अपने व्यक्तित्व को निखारने का। डा. रमा दहिया ने बताया की परीक्षा देने आए बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी स्कूल परिसर पहुंचे हुए थे। परीक्षा के समय बच्चों के अभिभावकों का भी मार्गदर्शन किया गया। आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को कैसे भविष्य के लिए तैयार किया जाए, इस बारे में उनसे चर्चा की गई। अभिभावकों के मनोरंजन के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। अंत में आए हुए अभिभावकों को विद्यालय परिसर का भ्रमण करवाया गया और उन्हें स्कूल द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के लिए जलपान का विशेष रूप से प्रबंध किया गया था। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में सभी का अच्छा सहयोग रहा।