logo

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव जाने वाले दल को डीईओ ने झंडी देकर किया रवाना

 
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव जाने वाले दल को डीईओ ने झंडी देकर किया रवाना

सिरसा। जिला के 34 विद्यार्थियों और 5 अध्यापकों का दल ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रोधोगिकी संस्थान फरीदाबाद में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए रवाना हुआ। ज्ञान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने दल के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में वैज्ञानिक पहलुओं को सीखने और समझने के लिए प्रेरित किया और कहा कि विज्ञान से सम्बन्धित जो भी आपके अनुभव होंगे, वो महोत्सव से वापिस आने के बाद आपने दूसरे विद्यार्थियों से सांझा करने हैं, ताकि उनको भी इसका फायदा मिल सके। चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न देशों के वैज्ञानिक एवं उद्योगपति हिस्सा लेंगे। इस मेले से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा स जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि विज्ञान महोत्सव में तीन प्रकार के इवेंट होंगे। पहला भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएस) चुनौती, इस प्रोग्राम में फरीदाबाद जिले में कक्षा 9वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। स्मार्ट सिटी के विद्यार्थी इसरो के वैज्ञानिकों से रू-ब-रू होंगे और वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों को चन्द्रयान, एस्ट्रोनॉमी, राकेट विज्ञान और अपनी नवीनतम खोजों एवं अनुसन्धान के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। दूसरा फेस टू फेस विद न्यू फ्रंटियर्स ऑफ एस एंड टी, इस प्रोग्राम में जिला फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कक्षा 9वींए 10वीं और 11वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी शामिल होंगे।

देश -विदेश के वैज्ञानिक वैश्विक दृष्टिकोण से विज्ञान में आ रहे बदलावों और भविष्य में होने वाले अनुसंधानों पर विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। तीसरा स्टूडेंट्स साइंस विल्लेज, इस प्रोग्राम में हरियाणा के प्रत्येक जिले से 35 विद्यार्थी और पांच अध्यापक-अध्यापिका शामिल होंगे। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनके जिले से भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव फरीदाबाद तक आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों का प्रबंध किया गया। यह प्रोग्राम 17 से 20 जनवरी तक चलेगा। इसमें विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश में विज्ञान के महत्व को बताया जाएगा। बच्चों और अध्यापकों की रवानगी के समय डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ, हरीश चावला नोडल अधिकारी एनएमएमएस, हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा की तरफ  से राजन मेहता और हरियाणा राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं जनकल्याण समिति मम्मड़ खेड़ा से गौतम झोरड़ उपस्थित रहे।


सिरसा जिला से 34 विद्यार्थी और पांच टीचर्स भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के स्टूडेंट्स साइंस विल्लेज प्रोग्राम में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। इसमें विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश में विज्ञान के महत्व को जानेंगे ।
ज्ञान सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।