उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया गांव नेजाडेला कलां, झोपड़ा, पंजुआना, रोड़ी में खेतों का दौरा
धान की सीधी बिजाई करने पर सरकार द्वारा दिया जा रहा है चार हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को गांव नेजाडेला कलां, झोपड़ा, पंजुआना, रोड़ी में खेतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धान की सीधी बिजाई, गुलाबी सुंडी से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से जानकारी ली और किसानों से भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने किसानों को धान की पराली में आग न लगाने बारे जागरूक किया।
उपायुक्त ने मेरा पानी मेरी विरासत के अंतर्गत गांव पंजुआना का दौरा किया गया, जिसमें किसानों को प्राप्त लाभ बारे किसानों सीधी बातचीत की। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा धान की बिजाई का क्षेत्रफल कम करने व भू-जल स्तर को बचाने के लिए किसानों को धान फसल की बजाए वैकल्पिक फसल जैसे मक्का, कपास, अरहर, अरंड, मूंग, ग्वार, तिल, मूंगफली, मोठ, उडद, सोयाबीन व चारा तथा फल व सब्जी की काश्त करने करने पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि धान की सीधी बिजाई करने पर सरकार द्वारा चार हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाता है। उपायुक्त ने किसानों को बताया कि धान की सीधी बिजाई करने से 20 प्रतिशत पानी की बचत की जा सकती है। धान की पारम्परिक बिजाई करने से पानी की ज्यादा खपत होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गांव नेजाडेला कलां में उपायुक्त ने क्रोप कंटिग प्रयोग का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग से उप निदेशक डा. सुखदेव सिंह, उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सतबीर रंगा, सहायक पौधा सरंक्षण अधिकारी डा. विजेंद्र, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सतबीर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी किसानों सहित उपस्थित रहें।