logo

देसूजोधा हो रहा वल्र्डकप व स्टेट सर्कल कबड्डी के लिए तैयार: नितिन टांडी

क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद अब कबड्डी प्रतियोगिता के रंग में रगेंगे खिलाड़ी
 
 
देसूजोधा हो रहा वल्र्डकप व स्टेट सर्कल कबड्डी के लिए तैयार: नितिन टांडी
सिरसा। युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने की जननायक जनता पार्टी की मुहिम निरंतर रंग ला रही है। हाल ही में जहां पार्टी की ओर से जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की अपार सफलता प्राप्त हुई वहीं अब जेजेपी की ओर से ही ग्रामीण पृष्ठभूमि के खेल सर्कल कबड्डी की विशाल टूर्नामेंट करवाई जाएगी। इस सिलसिले में युवा जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने बताया कि फरवरी माह में ही जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में सर्कल कबड्डी का वल्र्ड कप और स्टेट चैंपियनशिप डबवाली हलके के गांव देसूजोधा में आयोजित की जाएगी। युवा प्रवक्ता टांडी ने बताया कि इस बड़ी चैंपियनशिप के नियम कायदे व पुरस्कारों की घोषणा भी जल्द ही जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला की ओर से घोषित किए जाएंगे। टांडी ने बताया कि जेजेपी केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करने वाली पार्टी भी है और यही कारण है कि युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए पार्टी की ओर से ग्रामीणांचल में युवाओं को खेलों के माध्यम से समाज की सशक्तता के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में पार्टी की ओर से ग्रामीणांचल में कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई गई जिसमें 208 टीमों ने भाग लेकर इस मुहिम को ताकत दी। पार्टी के अपने संकल्प के मुताबिक ही अब फरवरी माह में बड़े पैमाने पर सर्कल कबड्डी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है।