झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी के मंगलपाठ-जागरण में झूमे श्रद्धालु
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाला कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की बहन सुमन कंदोई पार्षद के संगरिया स्थित आवास पर झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ-जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आए गायकों ने राणी सती और अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणगान किया। सबसे पहले हवन यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सर्व मंगल कामना को लेकर आहुतियां डाली गई। इस आयोजन में कांडा परिवार शामिल हुआ।
इस श्री राणी सती मंगलपाठ-जागरण में पंडित संदीप शर्मा ने विधिविधान के साथ पूजन संपन्न करवाया।
विधायक गोपाल कांडा और पत्नी सरवस्ती कांडा, गोबिंद कांडा और पत्नी सरिता कांंडा, संगीता कांडा, संस्कृति कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा, लाभांशी कांडा, माधव अग्रवाल आदि शामिल हुए। मुख्य यजमान मोतीलाल कंदोई ने धर्मपत्नी सुमन कंदोई के साथ पूजन किया और हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।
इस मौके पर अजय सिंह ज्याणी,ज्योति, प्रियंका, साकेत, संतोष अग्रवाल, जैला सिंह बराड, संजय जिंदल, विजय बैनीवाल, जयपाल सिंह धारणिया, मरीधर सिंह, अशोक चौहान और बार एसोसिएशन संगरिया के प्रधान हरविंद्र गर्ग आदि मौजूद थे। इस मौके पर कंदोई और कांडा परिवार की ओर से मां को विशाल चुनरी पहनाई गई।दिल्ली से आए गायक अजय तुलसीयान और अन्य गायकों ने भक्ति रस की गंगा का प्रवाह किया। पहले श्री गणेश वंदना की और बाद में पितरों की पूजन अर्चना कर उन्हें मनाया। बाद में श्रद्धालुओं को माता श्री राणी सती के आशीर्वाद रूपी प्रसाद प्रदान किया गया।