logo

भक्ति सत्संग व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

 
भक्ति सत्संग व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

सिरसा

सिरसा अनाजमंडी में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा तथा बाबा भूमणशाह सेवा समिति की ओर से आज पावन भक्ति सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें डेरा बाबा भूमणशाह संघरसाधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया और प्रवचन किए।

सत्संग व भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। बाबा ब्रह्मदास महाराज सुबह 10 बजे ही सत्संग स्थल पर पहुंच गए थे जहां स्वागत कमेटी की ओर से उनका फूलों व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सह सचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां, सुशील रहेजा, कृष्ण गोयल, दीपक तायल, गौरव गोयल, नरेंद्र धींगड़ा, मनीश कालड़ा, नरेश बणीवाला,हर्षवर्धन अरोड़ा,दीपक नड्डा, हन्नी अरोड़ा, राकेश बणिवाला, विनोद कुमार एडवोकेट, कश्मीर चंद कंबोज, लाभचंद कंबोज, मदन लाल, लालचंद, चेयरमैन शीशपाल कंबोज, दीपक नड्डा, राजेंद्र नड्डा, पवन जोसन सहित अन्य ने बाबा ब्रह्मदास महाराज का स्वागत किया और उन्हें सत्संग स्थल के मंच तक लेकर गए। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे भजन कीर्तन से शुरू हुआ।
 

सत्संग में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, विधायक शीशपाल केहरवाला, शीशपाल कंबोज, राजकुमार शर्मा सहित कई नेता भी पहुंचे। बाबा ब्रह्मदास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग सुनने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

सत्संग सुनने से मन को सुख-शांति मिलती है। किसी भी शुभ कार्य के पहले सत्संग करना पुण्य का काम होता है। ऐसा करने से सुख-शांति व समृद्धि आती है। सिरसा के आढ़तियों ने मंडी में फसल सीजन शुरू होने से पहले सत्संग कराने का जो सिलसिला शुरू किया है, यह अच्छी पहल है। इसके लिए मंडी के सभी आढ़ती बधाई के पात्र हैं। महाराज ने कहा कि कभी किसी का विश्वास नहीं तोडऩा चाहिए।

सदैव गाय व गरीब की सेवा करनी चाहिए क्योंकि गाय व गरीब की सेवा करने से पुण्य मिलता है। हमेशा मां-बहन व बेटियों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि इनके बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए। साथ ही उनकी रक्षा भी करनी चाहिए।

उधर पावन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। पंडाल में पंखे-कूलर लगाए गए थे। पार्किंग के लिए मंडी के चारो तरफ सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई थी। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने सत्संग में पहुंचे बाबा ब्रह्मदास महाराज, सेवा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि अनाजमंडी में हर वर्ष फसली सीजन आरंभ होने से पूर्व सुख-शांति व समृद्धि के लिए सत्संग व भंडारा करवाया जाता है। उसी कड़ी में आज का यह आयोजन करवाया गया था जो सभी के सहयोग से सफल रहा।