logo

बिजली, पानी और सीवर समस्या को लेकर गोबिंद कांडा से मिले ढाणी तेजा सिंह का प्रतिनिधिमंडल

कांडा ने फोन पर अधिकारियों से की बात, समस्या समाधान का दिया आश्वासन
 
 
बिजली, पानी और सीवर समस्या को लेकर गोबिंद कांडा से मिले ढाणी तेजा सिंह का प्रतिनिधिमंडल

सिरसा। सिरसा नगर की ढाणी तेजा सिंह के लोग बिजली, पानी और सीवर समस्या को लेकर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले। कांडा ने अधिकारियों से फोन पर बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि एक दो दिन में सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ढाणी की एक कच्ची गली को भी पक्का करवाने का आश्वासन दिया।

Kanda spoke to officials on phone, assured to solve the problem
ढाणी तेजा सिंह निवासी माया देवी प्रधान, ग्रंथी वीरेंद्र सिंह गिल, बाबा देसा सिंह सेवादार, तारी सिंंह, राज कौर, सुलाचेना देवी, प्रधान सुशील नागवंशी आदि श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित एमडीएलआर कार्यालय में वरिठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले और उन्हें बताया कि माया देवी वाली गली में सीवर लाइन ब्लाक है, तो कई गलियों में सीवर ओवर फ्लो है। जहां पर सीवर ओवर फ्लो है वहां पर दूषित पानी भरा रहता है और जहां पर कच्चा है वहां पर कीचड़़ रहती है जिससे आने जाने वाले को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि देवीलाल सैनी के घर से राजू प्रधान के घर तक गली कच्ची है। उन्होंने बताया कि उनकी ढाणी मेंं एकमात्र टयूबवैल तीन दिन से खराब पड़ा है जिससे पीने की पानी की समस्या बढ़ गई है लोग दूसरे स्थान से पानी लेकर आते हैं। इस पर गोबिंद कांडा ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने एक दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कच्ची गली को पक्का करवाने का भरोसा भी दिया।