logo

डिंग मंडी के ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव के लिए पूर्व राज्यपाल का जताया आभार

 
डिंग मंडी के ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव के लिए पूर्व राज्यपाल का जताया आभार
सिरसा। डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर हरियाणा एक्सप्रेस व जींद जाने वाली ट्रेनों का 26 जनवरी से डिंग स्टेशन पर ठहराव को लेकर डिंग मंडी के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल का उनके आवास पर पहुंचकर आभार जताया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल के सुपुत्र मनीष सिंगला भी मौजूद थे। दरिया सिंह पचार सरपंच प्रतिनिधि डिंग मंडी, दलीप सिंह, रमेश कुमार, मिलाप सिंह, रामदत पूनियां, रोहित पचार, आत्मारा चोयल, कृष्ण लाल खत्री, भगवानदास खत्री, मुकेश फुटेला, राहुल बांसल, सुदेश पचार, मनोहरलाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड के कारण हरियाणा एक्सप्रेस व जींद से आने वाली दोनों टे्रनें बंद कर दी गई थी, जिसके कारण 24 गांवों के ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। खासकर विद्यार्थियों व गुडग़ांव जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा था। वे या तो सिरसा जाते या फिर भट्टू जाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से आग्रह किया था कि इन दोनों टे्रनों का ठहराव डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर फिर से करवाया जाए। पूर्व राज्यपाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का तुरंत समाधान करवाया जाएगा। पूर्व राज्यपाल ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पैरवी की और दोनों टे्रनों का ठहराव 26 जनवरी से फिर से डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर करवाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डिंग मंडी क्षेत्र की आबादी करीब 20 हजार है, यहां न तो पंचायत घर है। तहसील न होने के कारण ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर अपने काम करवाने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व राज्यपाल को डिंग मंडी क्षेत्र को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए भी ज्ञापन दिया गया है। वहीं पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि ग्रामीणों ने कुछ समय पूर्व उनसे ट्रेनों के ठहराव के लिए आग्रह किया था। ग्रामीणों की मांग पर देनों टे्रनों का ठहराव 26 जनवरी से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपतहसील का दर्जा दिलवाने की मांग को भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।