logo

आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय प्रदर्शन कल

खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे आप कार्यकर्ता: हैप्पी रानियां
 
s
बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हरियाणा के युवा: रानियां

सिरसा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां ने कहा है कि आम आदमी पार्टी रोजगार के मुद्दे पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रदर्शन करके सरकार की पोल खोलेगी। हैप्पी रानियां ने वीरवार को यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी। प्रेस वार्ता में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेंद्र कुमार, जिला सचिव शाम मेहता, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप सचदेवा और जिला कार्यालय प्रभारी हंस राज सामा भी शामिल हुए।

रानियां बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला में मुख्य चौक पर प्रदर्शन कर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाएंगे और भाजपा-जाजपा सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सडक़ों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार नौ साल में टस से मस नहीं हुई। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ  चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गवां रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिन पर हरियाणा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही।

गु्रप सी के 12 हजार पदों के लिए भी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर एचएसएससी के बाहर भी युवा आंदोलनरत हैं, लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने 2023 में युवाओं को 50 हजार रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन खट्टर सरकार एक हजार पद भी नहीं दे पाई। वहीं प्रत्येक भर्ती में हरियाणा के बाहर के लोगों को ज्यादा नौकरियां दी जा रही हैं। खट्टर सरकार का प्रति वर्ष दो लाख नौकरियां देने का वादा भी झूठा निकला। आज हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, हरियाणा के हर घर में युवा बेरोजगार हैं और सडक़ों पर भटकने को मजबूर हैं। इस  अवसर पर पार्टी के हरकीरत, मास्टर हरबंस लाल और रिशपाल सिंह भी उपस्थित रहे।