logo

सिरसा में डाक्टर आज हड़ताल पर, आमजन परेशान

Right To Health Bill के विरोध में की गई है हड़ताल
 
सिरसा में डाक्टर आज हड़ताल पर, आमजन परेशान

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। अगर आप खुद को या अपने किसी परिजन की स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए अस्पताल जा रहे हैं तो यह न्यूज आपके लिए बहुत जरूरी है। इंडियन मेडिकल एसोएिशन के आह्वान पर सिरसा जिले के सभी निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहे। सुबह छह बजे के बाद चिकित्सकों ने मरीज नहीं देखे। आज किसी भी अस्पताल में ओपीडी OPD नहीं देखी जाएगी साथ ही Emergency सेवाएं भी बाधित रहेगी। शहर के अधिकतर निजी अस्पतालों के गेट पर हड़ताल के संबंध में नोटिस चस्पा किए गए हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज हड़ताल की जानकारी मिलने के बाद वापस लौट रहे हैं। 

राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों मंगलवार को हड़ताल पर रहे। 4 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 5 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सभी अस्पताल बंद रहेंगे और कोई एमरजेंसी सेवाएं भी नहीं ली जाएगी। राजस्थान में डॉक्टरों द्वारा Right To Health Bill के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में आइएमए ने हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के समर्थन में सिरसा से 30 डॉक्टरों का एक दल राजस्थान जाएगा।

आइएमए के प्रधान डा. दिनेश गिजवानी व सचिव डा. अंकुश मेहता ने बताया कि सरकार चिकित्सक संगठनों से बिना बातचीत किए राइट टू हैल्थ बिल Right To Health Bill लेकर आई है, जोकि डॉक्टर्स को किसी कीमत पर मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में Right To Health Bill  बिल का विरोध किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके सरकार बिल को वापस लेने के मुद्दे पर बातचीत से कन्नी कतरा रही है।  सरकार Right To Health Bill बिल के माध्यम से प्राइवेट डॉक्टरों और हॉस्पिटल्स को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। चिकित्सा जगत से जुड़े सभी हॉस्पिटल व चिकित्सक नियमों को ध्यान में रखकर ईमानदारी से अपना पेशा चला रहे हैं। 


राजस्थान में हड़ताल पर हैं चिकित्सक
राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में राजस्थान में डाक्टर हड़ताल पर हैं। वहां से मरीज हरियाणा के सिरसा, हिसार व साथ लगते जिलों में इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। अब हरियाणा में भी हड़ताल के समर्थन में चिकित्सकों के उतर जाने के बाद सरकार पर दबाव बढ़ सकता है। उधर सिरसा के सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर सिरसा के सरकारी अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्टाफ को डयूटी पर रहने के आदेश दिये हैं।