logo

एक यूनिट रक्तदान थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे के लिए बन सकता है वरदान: डा. अरोड़ा

थैलेसीमिया पीडि़तों के सहायतार्थ 66 लोगों ने किया स्वैच्छा से रक्तदान
 
 
एक यूनिट रक्तदान थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे के लिए बन सकता है वरदान: डा. अरोड़ा

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। थैलेसीमिया सोसायटी ऑफ सिरसा की ओर से थैलेसीमिया पीडि़तों के सहायतार्थ एक रक्तदान शिविर  शिव शक्ति ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। सोयायटी के अध्यक्ष डा. प्रवीन अरोड़ा ने सोसायटी सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया।

एक यूनिट रक्तदान थैलेसीमिया पीडि़त बच्चे के लिए बन सकता है वरदान: डा. अरोड़ा

इस मौके पर डा. प्रवीन अरोड़ा ने कहा कि एक यूनिट रक्त देने से दानवीर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता, लेकिन थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है।

s

डा. अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ब्लड बैंकों में भी खून की अल्पता बनी हुई है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता से लेकर गर्भवती महिलाओं व सड़क हादसों में घायल हुए लोगों के लिए खून की व्यवस्था करना किसी चुनौति से कम नहीं है। रक्त के अभाव में किसी के जीवन की डोर न टूटे, इसके लिए समय-समय पर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हंै। शिविर लगाने का उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध करवाकर उनका जीवन बचाना है।

एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है, इस मूलमंत्र को अपनाते हुए हर किसी को परोपकार के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वालों की पांच अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांचें मुफ्त में हो जाती हैं। इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, सी आदि शामिल हैं। शिविर में 66 लोगों ने रक्तदान रूपी इस महायज्ञ में अपने रक्त की आहूति डाली। शिविर की विशेषता ये रही कि रिटायर्ड पटवारी भागीरथ कसवां के पूरे परिवार ने इस शिविर में रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मैडल देकर सोयायटी की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डा. वेद बैनीवाल, डा. आर एम अरोड़ा, डा. राजकुमार गुप्ता, डा. अनीता अरोड़ा, डा. एसपी शर्मा, डा. राजेंद्र सिंगला, डा. राज मोंगा, डा. विनोद मेहता, डा. राधा गोयल, जयसिंह फुटेला, मोहित बब्बर, कृष्ण सरदाना सहित डा. प्रवीन अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।