logo

हार से निराश न होकर मेहनत से हासिल करें लक्ष्य: कर्ण चावला

 
हार से निराश न होकर मेहनत से हासिल करें लक्ष्य: कर्ण चावला
सिरसा। नशा मुक्ति जोधकां, नशा मुक्ति सिरसा अभियान के तहत गांव जोधकां में ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों की ओर से दूसरी विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी अमीर चावला के सुपुत्र व युवा कांग्रेस नेता कर्ण चावला ने शिरकत की। आयोजन कर्ता कमेटी की ओर से कर्ण चावला का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने निजी कोष से आयोजन समिति को आर्थिक सहयोग भी दिया। उन्होंने खिलाडिय़ों का परिचय करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। कर्ण चावला ने कहा कि कबड्डी हरियाणा का प्रमुख खेल है। चावला ने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हंै, बल्कि मानसिक रूप से भी सबलता प्रदान करते हंै। चावला ने कहा कि खेलों में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी, वही है, जो हार से निराश न होकर और अधिक मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास की भावना भी पैदा करती है। चावला ने कहा कि खेलों में युवा वर्ग अधिक भागीदारी करेगा तो वो बुरी प्रवृतियों से दूर रहेगा। क्योंकि वर्तमान में नशे का चलन अधिक हो गया है। ऐसे में इस प्रकार की प्रतयोगिताएं युवाओं के लिए बेहतर कारगर साबित हो सकती हंै। आयोजन समिति की ओर से कर्ण चावला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुष्यंत गिरी, अविनाश खींची, राजेंद्र धानिया, प्रताप लुटासरा, विजय मंडा, राकेश सहारण, सुरेश खींची, धर्मेन्द्र, सुनील, कोच प्रदीप, राजेश दहिया, साहिल, चंद्र मोहन शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।