logo

डा. कुलदीप सिंह ढींडसा ने किया शॉर्ट फिल्म अमूल्य का प्रमोचन

 
JCD Vidyapeeth Sirsa

सिरसा। केएल थियेटर प्रोडक्शंस एवं जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जल बचाओ अभियान के तहत एक शॉर्ट फिल्म अमूल्य का प्रमोचन किया गया। इस शॉर्ट फिल्म अमूल्य के प्रमोचन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जेसीडी विद्यापीठ सिरसा महानिदेशक प्रो. डा. कुलदीप सिंह ढींडसा रहे और जल स्टार रमेश गोयल ने विशष्ट अतिथि के रूप शिरकत की। इस प्रमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ सिरसा कुलसचिव डा. सुधांशु गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के महानिदेशक प्रो. डा. कुलदीप सिंह ढींडसा ने कर्ण लढा के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म अमूल्य का प्रमोचन किया। उन्होंने कहा कि कर्ण लढा एक ऐसे ऊर्जावान युवा निर्देशक हैं, जो हमेशा ही अनेक नाटकों के माध्यम से कोई ना समाजिक सन्देश दिया करते हैं।

इस बार उन्होंने जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के संयोजन में एक बहुत ही संजीदा विषय जल बचाओ अभियान के तहत एक शॉर्ट फिल्म अमूल्य का निर्माण किया है, जो बहुत ही काबिले तारीफ है। इस शार्ट फिल्म के माध्यम से उन्होंने दिखा दिया कि रोजमर्रा की जिंदगी में हम किसी न किसी लापरवाही से जल को व्यर्थ बहा रहे हैं, जिस पर हमें बहुत ध्यान देना चाहिए। उन्होंनें कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इस फिल्म का प्रमोचन करना युवाओं के लिए सन्देश है कि जल है तो कल है। बेहतरीन कल हम युवाओं से ही होता है। अगर युवा शक्ति जल बचाओ जैसे महा अभियान में बढ़चढक़र भाग लें तो समाज की गंभीर से गंभीर समस्याओं का हल भी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेट में बेटी और कुएं में पानी नहीं रहे तो कहानी खत्म हो जाती है। इस दो पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने बेटी बचाओ और जल बचाओ की भूमिका को भी बताया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जल स्टार रमेश गोयल ने कर्ण लढा को बधाई देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि आप जैसे युवा ही जल बचाओ अभियान को चरम सीमा पर लेकर जा सकते हंै।

आपके द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म अमूल्य का निर्माण करना बहुत ही शानदार पहल है। मैं इस पहल के लिए आपकी पूरी टीम केएल थियेटर प्रोडक्शंस की सराहना करता हूं और आशा करता हंू कि भविष्य में भी आप यंू ही समाज को अपने नाटकों और शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सन्देश देते रहेंगे। इसके बाद केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने कहा कि यह शॉर्ट फिल्म अमूल्य को बनाने का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन, जेसीडी विद्यापीठ सिरसा के महानिदेशक प्रो. डा. कुलदीप सिंह ढींडसा से ही मिला है कि नाटकों के साथ-साथ समाजिक सन्देश से परिपूर्ण शॉर्ट फिल्म्स भी बनाई जा सकती है। इस नव वर्ष में केएल थियेटर प्रोडक्शंस, जेसीडी रंगशाला के संयोजन में अब हर महीने में एक शॉर्ट फिल्म या नाटक की प्रस्तुति जरूर किया करेगा और कहा कि इस शॉर्ट फिल्म को केएल थियेटर प्रोडक्शंस की टीम व जेसीडी रंगशाला के विद्यार्थियों ने मिलकर बनाया है। जिसमें कलाकारों में शिवा, उदयपाल, जतिन कम्बोज, लक्ष्मी, राजेन्द्र नाथ, आकाशदीप, अमित कुमार, रेखा शर्मा, मुस्कान, नैना, लक्ष्मी पन्नू, कुसुम आदि ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस शॉर्ट  फिल्म अमूल्य का प्रसारण 13 जनवरी 2024 को केएल थियेटर प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर शाम 7 बजे किया जाएगा। अंत में केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने मुख्यातिथि जेसीडी विद्यापीठ सिरसा महानिदेशक प्रो. डा. कुलदीप सिंह ढींडसा, विशिष्ट अतिथि जल स्टार रमेश गोयल और कार्यक्रम के अध्यक्ष जेसीडी विद्यापीठ सिरसा कुलसचिव डा. सुधांशु गुप्ता का इस प्रमोचन कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।