50 किलोमीटर साइकिलिंग का शतक बनाने वाले डा. संजीव गोयल को आईएमए ने किया सम्मानित

सिरसा। बुलंद हौंसला और कुछ करने गुजरने का जुनून हो तो मंजिलें आपके कदमों में अपने आप नतमस्तक हो जाती हैं। आईएमए से जुड़े चिकित्सक डा. संजीव गोयल इसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्होंने उम्र की परवाह न करते हुए 50 बार से अधिक साइकिलिंग करने का शतक लगाया है।
इसी उपलक्ष्य में रविवार को आईएमए सिरसा की ओर से डा. संजीव गोयल को इस उपलब्धि के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक भी काटा। इस मौके पर आईएमए के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि डा. संजीव गोयल ने 100 बार 50 किलोमीटर से अधिक साइकिलिंग कर चिकित्सक जगत को गौरवांवित किया है।
उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए साइकिलिंग बहुत जरूरी है। डा. संजीव गोयल 50 किलोमीटर ही नहीं, 150 किलोमीटर साइकिलिंग भी कर चुके हैं। डा. बैनीवाल ने कहा कि लोगों को अब गाड़़ी के स्टेटस सिंबल को छोड़कर साइकिल को स्टेटस सिंबल बनाना चाहिए। इस मौके पर डा. संजीव गोयल ने कहा कि जो मान-सम्मान आईएमए ने दिया है, उसके लिए वे ताउम्र आभारी रहेंगे।
डा. गोयल ने कहा कि हम सभी पैसे कमाते हंै, लेकिन आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध नहीं करवा पाए तो पैसे कमाने का क्या फायदा। उन्होंने बताया कि 3 साल पूर्व डा. आशीष खुराना के साथ उन्होंने साइकिलिंग रूपी पौधा अंकुरित किया था, जोकि अब धीरे-धीरे ही सही बड़ा होने लगा है। उनका लक्ष्य है कि एक साल के अंदर एक और फिफ्टी कर दी जाए।
इस अवसर पर आईएमए सिरसा के प्रधान डा. दिनेश गिजवानी ने कहा कि उम्र की परवाह न करते हुए 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर शतक बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। चिकित्सक वर्ग के लिए ये बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सभी को डा. संजीव गोयल से प्रेरणा लेनी चाहिए और साइकिलिंग को अपनाना चाहिए।
सिरसा साइक्लोजिस्ट क्लब से डा. एमएम तलवार ने कहा कि जनसंख्या बढऩे के साथ-साथ ट्रैफिक व जाम की समस्या बढ़ गई है। वातावरण भी प्रदूषित हो गया है, इसलिए समय की नजाकत को समझते हुए हमें पहले स्वयं को जागरूक होना होगा, उसके बाद ही लोगों को जागरूक कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के कारण किसी भी महिला चिकित्सक ने आज साइकिलिंग में प्रतिभागिता नहीं की। इसलिए उनकी प्रशासन से गुजारिश है कि साइकिलिंग के लिए ट्रेक बनाया जाए, ताकि किसी हादसे का अंदेशा न रहे।
इस अवसर पर डा. आशीष खुराना ने कहा कि डा. संजीव गोयल हम सभी के लिए रॉल मॉडल हैं। इसलिए हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए सप्ताह में कम से कम एक दिन जरूर साइकिल का उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर डा. जगदीश चौधरी, डा. महीप बंसल, डा. केके गोयल, डा. राजेंद्र सरां, डा. राजकुमार डूमरा, डा. राजेंद्र सिहाग, आईएमए सचिव डा. अंकुर गुप्ता, डा. बीबी सिंगला, डा. आशीष अरोड़ा, डा. आर एम अरोड़ा, डा. अर्चना अग्रवाल सहित सिरसा साइक्लोजिस्ट क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।