डा. शील कौशिक को मिला डा. सुरेन्द्र वर्मा कला एवं साहित्य पुरस्कार-2023
सिरसा। हरियाणा प्रादेशिक लघुकविता मंच, सिरसा के तत्वावधान व डा. सुरेन्द्र वर्मा की स्मृति में स्थानीय श्री युवक साहित्य सदन में अखिल भारतीय लघुकविता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चांद वर्मा एवं उनके परिवार द्वारा सुरेन्द्र वर्मा फाउंडेशन जयपुर एवं वर्चुअल प्लेनेट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेडए मुंबई के सौजन्य से सिरसा की वरिष्ठ साहित्यकार डा. शील कौशिक को डा. सुरेन्द्र वर्मा कला एवं साहित्य पुरस्कार-2023 प्रदान किया गया।
इसके अंतर्गत स्मृति चिन्ह, शॉल ओढाकर व सम्मान राशि दी गई। सुरेन्द्र वर्मा के सुपुत्र गजेन्द्र वर्मा एवं विक्रम सिंह ने डा. सुरेन्द्र वर्मा की गजल व हिंदी, पंजाबी व राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बता दें कि डा. शील कौशिक प्रदेश की ही नहीं, देश की जानी-मानी वरिष्ठ साहित्यकार हैं, जिनकी अब तक 51 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
हरियाणा साहित्य अकादमी से श्रेष्ठ महिला रचनाकार एवं पंडित माधवप्रसाद मिश्र जैसे बड़े सम्मान पाने वाली वे सिरसा की एकमात्र साहित्यकार हैं। वे देश भर के 14 राज्यों से सम्मानित एवं पुरस्कृत हो चुकी हैं। उनके साहित्य पर चार पीएचडी एवं छह एमफिल संपन्न हुई है तथा इनके बाल साहित्य की रचनाएं पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित की गई हैं।
डा. शील कौशिक का कहना है कि बेशक उन्हें देश-प्रदेश से बड़े-बड़े सम्मान प्राप्त हुए, किंतु अपने घर में यह सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित सम्मान पाकर वे गर्वानुभूति महसूस कर रही हैं। मुंबई, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व स्थानीय सौ से भी अधिक विद्वतजन एंव प्रतिष्ठित साहित्यकार इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बने।