50 वर्षों की उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं के लिए डॉ. सुरेश मित्रा सम्मानित
सिरसा। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में पिछले 50 सालों से भी लंबे अनुभव के साथ काम करने वाले सिरसा निवासी चिकित्सक डॉ. सुरेश मित्रा को उनके चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित होटल हयात में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर होम्यापैथी चिकित्सा पद्धति पर आधारित सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों से अनेक प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सकों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में सिरसा के प्रसिद्ध मित्रा होम्यो क्लीनिक के संचालक व वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुरेश मित्रा ने भी चर्म रोगों, बालों के झडऩे की रोकथाम करने व गठिया रोगों के होम्यापैथी पद्धति में उपचार संबंधी अनेक कारगर उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सुरेश मित्रा ने इस अवसर पर कहा कि भौतिक युग में अनेक जटिल बीमारियों ने भी दस्तक देना आरंभ कर दिया है मगर होम्योपैथी पद्धति में उनके निवारण संबंधी तमाम उपाय हैं बशर्ते रोगी को बीमारी के पूर्ण तरीके से खत्म होने तक धैर्य का परिचय देना होता है।
विगत 50 सालों से भी अधिक लंबे समय से होम्योपैथी पद्धति क माध्यम से अब तक हजारों रोगियों को संजीवनी देने वाले डॉ. सुरेश मित्रा को इस सेमिनार में विशेष रूप से आयोजकों की ओर से शॉल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए डॉ. सुरेश मित्रा की पत्नी डॉ. किरण मित्रा, पुत्र डॉ. अंकित मित्रा, पुत्रवधु डॉ. चांदनी मित्रा सहित होम्योपैथी पद्धति से जुड़े प्रदेश व जिले के सभी चिकित्सकों ने बधाई दी है।