logo

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां में नशामुक्ति सैमीनार का आयोजन

 
Drug

सिरसा।उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान पार्थ गुप्ता मार्गदर्शन में सोसायटी द्वारा वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां में नशामुक्ति सैमीनार एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यालय के विद्यार्थियों को नशामुक्ति पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को बताया कि कि वे स्वयं का मादक पदार्थों की चपेट में आने से बचाव का ध्यान रखें व इसके प्रति अपने घर-परिवार के बड़े सदस्यों को भी विस्तृत चर्चा करके उनका भी नशा छुड़वाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दें।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां में नशामुक्ति सैमीनार का आयोजन
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि विद्यार्थी राष्ट्र की धरोहर हैं, अत: उनको मादक पदार्थों से बचाव रखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद जैसे विषयों पर ध्यान देना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके व समाज में एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा कर सकें।


रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे तथा न ही दूसरों को नशा करने देंगे बल्कि पहले से नशे में संलिप्त लोगों को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित व सहयोग भी करेंगे।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औढ़ां के प्रिंसीपल विक्रमजीत ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि विद्यालय द्वारा उनके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं ताकि इनसे मिली जानकारी के आधार पर विद्यार्थी समाज में फैली इस नशे की कुरीति के बारे में जागरूक हो सकें।