logo

विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से गांव में विकास कार्यो पर अब तक 06 करोड़ रुपये खर्च

स्कूल में पानी की टंकी और छात्राओं के लिए वॉशरूम निर्माण के लिए दिए एक लाख रुपये
 
 
Sirsa MLA

 Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री और हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव बाजेकां में दो करोड़ रुपये के विकास कार्यो के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  विधायक के प्रयास से अब तक 06 करोड़ रुपये के विकास कार्य हो चुके हंै। गोबिंद कांडा ने इस मौके पर समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाया। उन्होंने खिलाडियों की ड्रेस के लिए 21 हजार, युवा क्लब को 31 हजार रुपये और स्कूल में पीने के पानी की टंकी के निर्माण और छात्राओं के वॉशरूम निर्माण के लिए एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।

Sirsa MLA
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, हलोपा के प्रदेश सचिव कृष्णलाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, नरेश सैनी,  सुभाष चौधरी, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, पप्पू रांझा आदि के साथ गांव बाजेकां में पहुंचे जहां पर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कंग, पूर्व सरपंच पाल सिंह पूर्व सरपंच जगीर सिंह, ठाकुर कमल सिंह, ठाकुर दिवाकर सिंह, सरदार पोला सिंह,  प्रधान भगवान दास, लखबीर सिंह, रिंका सिंह, दलविंद्र सिंह, जगतार सिंह बराड,  अमरजीत सिंह, डा. मिलखराज, श्याम लाल शर्मा, पंचायत सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसडीओ दीपक कुमार, जेई समीर, बंटी बांसल भी मौजूद थे। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने  गांव की फिरनी और सात गलियों में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। गांव बाजेकां में दूषित पानी की निकासी के लिए 54 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन डालने के कार्य का भी शुभारंभ किया।  इसके साथ ही दूषित पानी की निकासी के लिए 10 लाख रुपये की लागत बनने वाले पंप सैट निर्माण कार्य का भी शुभारंभ नारियल फोडक़र किया। इस कार्य में बुजुर्गो को पूरा मान सम्मान दिया गया।

Sirsa MLA
इसके बाद गांव की चौपाल में एक सभा हुई जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढक़र भाग लिया। ग्रामीणों ने कुछ समस्याएं गोबिंद कांडा के समक्ष रखी जिनका उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर समाधान करवाया।  साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने का कहा गया।   गोबिंद कांडा का कहना है विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी है, हर गांव और शहर के हर वार्ड में कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी और न ही विकास कार्यो में धन क मी आड़े आने दी जाएगी। गांव बाजेकां में इससे पूर्व 06 करोड़ रुपये की धनराशि विकास कार्य पर खर्च की जा चुकी है। गांव क खिलाडियों ने कुछ मांगे रखी तो गोबिंद कांडा ने उनकी ड्रेस के लिए 21 हजार रुपये की सहयोग राशि दी। युवा क्लब को सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 31 हजार रुपये की राशि दी। साथ ही उन्होंने स्कूल में पीने के पानी की टंकी के निर्माण और छात्राओं के लिए वाशरूम निर्माण के लिए एक लाख रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके  सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कंग और गणमान्य लोगों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।