सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति व बेरोजगारी अव्वल स्थान पर है - बजरंग गर्ग
सरकार को खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को तुरंत मुआवजा राशि देनी चाहिए
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा - हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों का सम्मेलन कांग्रेस भवन सिरसा में प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, खराब कानून व्यवस्था, किसानों की खराब फसल व सरपंचों पर लाठीचार्ज करने पर गंभीर चिंता प्रकट की।
इस अवसर पर प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए व पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति व बेरोजगारी में अव्वल स्थान पर है। इस सरकार से प्रदेश का किसान, कर्मचारी, व्यापारी व आम जनता बेहद दुखी है जो भी व्यक्ति अपनी समस्या के लिए आंदोलन करें यह सरकार लाठियों के जोर पर उनकी आवाज बंद कराने में लगी हुई है। इस सरकार ने जनता द्वारा चुने हुए सरपंचों, किसान, छात्रों, आंगनवाड़ी वर्कर, सरकारी कर्मचारी पर बेरहमी से लाठी चार्ज करके आंसू गैस के गोले दागने का काम किया है। इस सरकार ने तो माता-बहनों पर भी लाठी चार्ज करके घिनौना व निंदनीय कार्य किया है।
बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार विधायक व लोकसभा सांसद चुने जाते हैं उसी प्रकार जनता द्वारा सरपंच चुने जाते हैं मगर यह सरकार सरपंचों की सुनने के बजाएं मलाई खाने के लिए सारे अधिकार अपने पास रखना चाहती है। इस सरकार ने पहले 20 लाख रुपए तक का काम करने का अधिकार सरपंचों को दिया था मगर सरकार ने उसे घटाकर 5 लाख रुपए कर दिया जो सरासर गलत है। 5 लाख रुपए में तो गांव में नाली भी नहीं बन सकती है। इस सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। इस राज में खनन, रजिस्ट्री, शराब, धान, सरसों, बाजरा, पेपर लीक, फरीदाबाद नगर निगम व विकास के नाम पर फर्जी बिल बनाकर घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं। सरकार सिर्फ एसआईटी गठन करके इन सभी घोटालों को दबाने में लगी हुई है।
किसानों को खराब फसलों का 7 दिन के अंदर-अंदर मुआवजा राशि देनी चाहिए
श्री गर्ग ने कहा कि 2020 से 2022 के कपास खराब होने का करोड़ों रुपए मुआवजा सरकार की तरफ आज तक बकाया है और अब फिर बेमौसम बरसात के कारण किसानों की सरसों, गेहूं की फसल खराब हो गई है। सरकार को तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को खराब फसलों का 7 दिन के अंदर-अंदर मुआवजा राशि देनी चाहिए और किसान की 3 सालों का कपास जो करोड़ों रुपए मुआवजा राशि बाकी है वह तुरंत प्रभाव से ब्याज सहित राशि सरकार को किसानों को देनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता जनता से घर-घर संपर्क करके भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता 2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। वहीं बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला शहर की गोलडिग्गी चौक पर फूंका गया। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, पूर्व सांसद डॉ सुशील इंदौरा, आनंद बियानी, राम सिंह सोलंकी, सुभाष जोधपुरिया, नवीन केडिया, जसवंत कसवां, हरीश सोनी, गजानंद सोनी, मोहन खत्री, एडवोकेट राखी मौर्य, कुलवंत कौर, शुमित्रा यादव, कपिल सरोगी, पूर्ण गिरधर, तिलक राज चंदेल, राजेंद्र शर्मा, वेदपाल, पुनीता आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।