logo

ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन का चुनावी सम्मेलन आयोजित

राजकुमार सैन ब्रांच तो रामकिशन बने जिला प्रधान
 
 
ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन का चुनावी सम्मेलन आयोजित
सिरसा। ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन रजि.-681 (संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ) ब्रांच सिरसा का त्रिवार्षिक चुनावी सम्मेलन हाथी पार्क स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव नरेंद्र धीमान ने की। चुनावी सम्मेलन में सर्वसम्मति से बलजीत सिंह को चेयरमैन, राजकुमार सैन को प्रधान, सचिव रवि कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान कंवरपाल, खजांची मोहनलाल, मुख्य संगठन कर्ता छोटूराम को चुना गया। इसके साथ जिला कार्यकारिणी में कुलवंत सिंह चेयरमैन, जिला प्रधान रामकिशन, जिला सचिव बलजीत सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान वीरचंद मांडा, जिला खजांची हनुमान सिंह, मुख्य संगठनकर्ता प्रताप सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रदेश महासचिव नरेंद्र धीमान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से लगातार धरने-प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार से कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवाने के लिए मुख्य सचिव हरियाणा सरकार व वित्त्त सचिव हरियाणा और ई. आई. सी. पब्लिक हैल्थ से समय-समय पर बातचीत हुई, लेकिन एक भी समस्या का समाधान नहींहुआ। कर्मचारियों की मांगों जिनमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, सभी कर्मचारियों की एलटीसी का भुगतान करना, पुरानी पेंशन नीति बहाल करना, फ्री मैडिकल सुविधा पूर्ण रूप से लागू करने, पुरानी एक्सग्रेसिया नीति बिना शर्त लागू करने, चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी पद पर पदोन्नत होने के उपरांत एक इंक्रीमेंट दिया जाए। प्रदेश महासचिव ने बताया कि सभी ब्रांचों में चुनाव के बाद हरियाणा सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।