logo

मरीजों के लिए रामबाण है इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति: डा. राजेश कुमार

 
Electro homeopathy method

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। हर्बल आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति हर प्रकार के रोगियों के लिए आशा की किरण बन गई है। जो लोग जिंदगी से निराश हो गए हैं, उनके लिए यह रामबाण की तरह काम करती हैं। गंभीर से गंभीर बिमारी का उपचार इलैक्ट्रोहोम्योपैथी से बेहतर तरीके से किया जा सकता है। उक्त बातें रोग मुक्ति इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के संचालक डा. राजेश कुमार ने अलग-अलग राज्यों से आए चिकित्सकों की बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से कही।

Electro homeopathy method

इस मौके पर डा. राजेश कुमार ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इन दिव्य औषधियों से कैंसर, सिस्ट और स्टोन के साथ सभी प्रकार के जटिल रोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से गुर्दे की पथरी, पित्त की पथरी, जोड़ों का दर्द, कब्ज, मोटापा, श्वास, दमा, बवासीर, थायराइड, शुगर, पीलिया, माइग्रेन, कैंसर, सफेद दाग, लकवा, गठिया, ल्यूकोरिया, बच्चेदानी में गठान जैसे रोगों का बखूबी उपचार किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. एसके कटारिया ने पल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इस रोग के निदान के बारे में भी बेहतर तरीके से बताया। डा. जस्सी कटारिया ने महिलाओं में होने वाली बांझपन की बिमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा डा. मनदीप माखा, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनोज विनायक, डा. नकुल शर्मा ने अपने अनुभव मीटिंग में सांझा किए। मीटिंग में बठिंडा से डा. एसके कटारिया, डा. जसवीर कटारिया, सिरसा से डा. राजबाला, डा. मनोज विनायक, डा. कंचन, डा. अमन, डा. सुनील कंबोज, कालांवाली से डा. मनदीप माखा, ओढां से डा. कुलदीप शर्मा, चंडीगढ़ से डा. अवनीत कौर, महाराष्ट्र से डा. सविता जाधव, डा. गुरदीप शर्मा, डा. रमेश शर्मा, जैतो से डा. वीके चौधरी, हिसार से डा. नकुल शर्मा, अंबाला से डा. सौरव कुमार, कुरुक्षेत्र से डा. रामप्रकाश शर्मा, भिवानी से डा. रवि टांक, दिल्ली से डा. प्रदीप कुमार, ऐलनाबाद से डा. बीएस नामधारी, मि. अमन, देवेंद्र कुमार, हरमन, सविना सोनी, अजय कुमार, नवप्रीत, शिवम शर्मा, धरेंद्र कुमार, मोहित शर्मा, बिमला रानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।