सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं पात्र लाभार्थी : सांसद सुनीता दुग्गल
सिरसा।सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को जिला के गांव जमाल व शाह सतनामपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। सांसद ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए और उसे मौके पर ही लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शेड्यूल के अनुरूप संकल्प यात्राएं गांव के क्षेत्रों में पहुंच रही हैं, जिसका नागरिकों को पूरा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है कि हम स्वयं कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें, साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर 682 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं, जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से मात्र 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा
सांसद दुग्गल ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं विपत्ति में व्यक्ति का बड़ा सहारा बनती हैं। कोई भी व्यक्ति मात्र 20 रुपये का भुगतान के साथ दो लाख रूपए का बीमा करवा सकते हैं, साथ केवल 436 रुपये जमा करवाते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंनेे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को पांच लाख रुपए तक कैशलैश इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को मात्र पंद्रह सौ रुपये के भुगतान के साथ चिरायु योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। ऐसे पात्र परिवार राशि के भुगतान के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।