साइक्लोथॉन रैली में हो सभी की जनभागीदारी, जन-जन तक पहुंचे नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश : उपायुक्त
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी आपसी तालमेल कर सभी तैयारियां पूर्ण करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 सितंबर को जिला में साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
उपायुक्त शुक्रवार को साइक्लोथॉन रैली को लेकर आयोजित वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) ने वीसी के माध्यम से जिला में साइक्लोथॉन रैली को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में साइक्लोथॉन रैली निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर की है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतरीन तरीके से करें और भव्य कार्यक्रम का एक उदाहरण पेश करें। यह कार्यक्रम समाज में फैल रही नशे जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली में अधिक से अधिक भागीदारी करवाएं, ताकि हर व्यक्ति तक साइक्लोथॉन रैली का संदेश पहुंचे। शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाड़ियों सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केन्द्र, आईएमए, केमिस्ट एसोसिएशन तथा नेहरू युवाकेन्द्र से जुड़े युवाओं से संपर्क कर, उनका पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए नशे से अधिक प्रभावित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पीने के पानी, रिफ्रेशमेंट की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा टोपी व टी-शर्ट का भी प्रबंध समय रहते पूरा कर लें, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, सिटीएम अजय सिंह, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।