logo

सभी नशे के ख़िलाफ़ सजग रहे, सचेत रहे और जागरूक बने, तभी हम नशे के दैत्य को हरा सकते है- एडीजीपी श्रीकान्त जाधव

एडीजीपी ने सीआरडीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में लिया भाग

 
ADGP participated in the annual function of CRDAV School

ऐलनाबाद  । यदि हम सभी नशे के ख़िलाफ़  सजग रहे, सचेत रहे और ज़िम्मेदार बने तभी हम नशे के दैत्य को हरा सकते है। इसलिए सिरसा ज़िले का हर युवा यह प्रण ले कि वह न तो नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने देगा। यह बात एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव ने शनिवार को स्थानीय सीआरडीएवी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। वे स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे। 

ADGP participated in the annual function of CRDAV School

  उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा  व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार का  विनाश करता है । नशे की गर्त में डूबा व्यक्ति अपनी लत को पूरा करने के लिए परिजनों पर पैसे के लिए हिंसक दबाव बना कर अपने परिजनों को न सिर्फ़ आर्थिक हानि पहुँचाता है बल्कि परिवार के लिए मानसिक अशांति का कारण भी बनता है। जो उम्र दुनिया को कुछ कर दिखाने की है यदि इंसान को उस उम्र में नशे की बूरी लत लग जाये तो उसका और उसके परिवार के साथ साथ पूरे समाज का पतन होने लगता है। 

ADGP participated in the annual function of CRDAV School

 उन्होंने कहा कि मण्डल पुलिस पूरे इलाक़े के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। जहां पुलिस ने नशा तस्करों के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त मुहिम छेड रखी है , वहीं नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रखा है। पुलिस गाँव- गाँव जा कर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक कर रही है। इसके लिए हर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को धाकड़ कार्यक्रम से जोड़ रही है। ये धाकड़ अपने स्कूल और कॉलेज में हो रही हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखते है और अगर कही भी नशे से संबंधित कोई गतिविधि होती है तो इसकी सूचना अपने अध्यापक और पुलिस को देते है। उन्होंने विद्यार्थियों से इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया । 

ADGP participated in the annual function of CRDAV School

   उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि उनके आस पास कोई व्यक्ति नशा करते हुए या नशा बेचते हुए नज़र आता है तो अपने स्कूल के अध्यापक को इसकी सूचना तुरंत दे। आपकी ज़रा सी पहल किसी व्यक्ति के जीवन को तबाह होने से बचा सकता है। उन्होंने छात्रों को नशे के ख़िलाफ़ एक-जुट होकर इसे ख़त्म करने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को मण्डल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वान किया ।

   इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। एडीजीपी श्रीकान्त जाधव ने इस मौक़े पर बच्चों के साथ हाथ मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की और मैं हूँ धाकड़ थीम पर सेल्फ़ी भी खिचवाई। समारोह में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएसपी जगत सिंह मोर, स्कूल के ईश कुमार मेहता, एमडी जगदीश मेहता, डायरेक्टर केएल गुप्ता व बलकार सिंह, प्रिंसिपल कमल मेहता, एसएचओ ऐलनाबाद संदीप सिंह सहित स्कूल के अध्यापक, विद्यार्थी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

 समारोह से पूर्व एडीजीपी श्रीकान्त जाधव स्थानीय श्याम बाबा के मंदिर में पहुँचे और वहाँ पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी मंडलवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना भी की।