logo

13 से शुरू होंगी चौथी से 8वीं कक्षा तक की परीक्षाएं

Exams from 4th to 8th class will start from 13th
 
Exams from 4th to 8th class will start from 13th
WhatsApp Group Join Now

सिरसा। बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी से आठवीं तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा 13 मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए डेटशीट भी जारी कर दी गई है।

13 मार्च से 17 मार्च तक चौथी व पांचवी कक्षा की परीक्षाए चलेंगी। इनके अलावा छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा 24 मार्च तक चलेंगी।1

3 मार्च को चौथी व पांचवीं कक्षा की हिंदी और 14 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 16 मार्च को अंग्रेजी व 17 मार्च को ईवीएस की परीक्षा होगी।

वहीं 13 मार्च को छठी व सातवीं कक्षा की हिंदी, 15 मार्च को गणित, 17 मार्च को अंग्रेजी, 18 मार्च को संस्कृत, पंजाबी या उर्दू, 20 मार्च को विज्ञान, 22 मार्च को सामाजिक विज्ञान व 24 मार्च को ड्राइंग, गृह विज्ञान व संगीत विषय की परीक्षा होगी। जबकि 14, 16, 19, 21 व 23 मार्च को छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।

वहीं 13 मार्च को आठवीं कक्षा की अंग्रेजी, 15 मार्च को विज्ञान, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 18 को हिंदी, 20 मार्च को गणित, 22 मार्च को ड्राइंग, गृह विज्ञान व संगीत और 24 मार्च को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। जबकि 14, 16, 19 व 21 मार्च को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।