logo

निर्माणाधीन गलियों पर आईडी व बोर्ड लगाने को लेकर अति. उपायुक्त से मिले सोनी

बोले, बगैर नप अधिकारियों की मौजूदगी में बनाई जा रही हैं गलियां
 
 
Corporation

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा नगरपरिषद के वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने कहा कि इन दिनों सिरसा में 10 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें नप प्रशासन द्वारा खुली लूट मचाई जा रही है। वे गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर उन्हें मांगपत्र सौंपकर 10 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन गलियों के आगे निर्माण संबंधी सूचना बोर्ड लगाने की मांग करते हुए व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की बात कर रहे थे। इस दौरान सोनी ने उनका ध्यान आकृष्ट किया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से नगरपरिषद की निर्माणाधीन गलियों के सामने बोर्ड लगाए जाने के निर्देश जारी हो चुके हैं तो ऐसे में नगर परिषद प्रशासन बोर्ड लगाने से क्यों कतरा रहा है?

बगैर बोर्ड लगाए इन गलियों का निर्माण किया जा रहा है जिससे ये कहीं भी जाहिर नहीं हो रहा कि किस गली के निर्माण पर कितनी राशि नगर परिषद की तरफ से खर्च हो रही है। उन्होंने बताया कि साथ ही निर्माणाधीन गली की कुल लंबाई-चौड़ाई, गली में कितना मैटिरियल लगना है व निर्माणाधीन की अवधि के साथ साथ किस फर्म द्वारा यह काम किया जा रहा है इत्यादि का ब्यौरा भी दर्ज नहीं है। सोनी ने अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि नगर परिषद प्रशासन इस दिशा में पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है जो संशय पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इन गलियों के निर्माण के दौरान नप के अधिकारी कहीं भी नजर नहीं आते और केवल सारा निर्माण मजदूरों पर छोड़ दिया गया है।

ऐसे में गलियों के निर्माण में किस प्रकार की सामग्री प्रयोग की जा रही है, यह रहस्य बना हुआ है। उन्होंने मामले की गंभीरता के सिलसिले में बताया कि इससे पहले भी सिरसा नगर परिषद प्रशासन की ओर से सडक़ों में पेचवर्क के नाम पर 50 लाख का घोटाला जाहिर हो चुका है। इस मामले का पर्दाफाश होने के बाद वर्तमान में इसकी जांच मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा की जा रही है। सोनी ने शहरवासियों के सही मायने में विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने की मांग करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि वे पारदर्शिता लाने के क्रम में नप प्रशासन को प्रत्येेक गली निर्माण के समय बोर्ड लगाने का निर्देश दें ताकि आमजन को भी पारदर्शी व्यवस्था का भान हो सके।