logo

अलीकां में नेत्र जांच शिविर आयोजित ,

 
अलीकां में नेत्र जांच शिविर आयोजित , 

बड़ागुढ़ा(गुरनैब दंदीवाल) जरुरतमंदों की सहायतार्थ आर्ष गुरुकुल शिक्षण संस्थान दिल्ली टीम के सहयोग से गांव अलीकां पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।


शिविर में  डा. यशी शर्मा ने एक सौ मरीजों की आखों की जांच की और आखों की उचित देखभाल करने का परामर्श दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डाक्टर विजय दहिया ने बताया कि सोमवार को आर्ष गुरुकल शिक्षण संस्थान की टीम की ओर से कृष्ण कुमार, हर्ष कुमार ने आयोजित शिविर में जरुरतमंदों को उनकी इच्छा पर पांच सौ रुपये की कीमत के चश्मे मात्र एक सौ रुपऐ में उपलब्ध करवाए ।

शिविर का शुभारंभ पौधा रोपित कर सरपंच अमित कुमार सहित उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।