logo

जनता मैटरनिटी अस्पताल में विदाई समारोह आयोजित

 
जनता मैटरनिटी अस्पताल में विदाई समारोह आयोजित

सिरसा। जनता मैटरनिटी एवं जनरल अस्पताल, सिरसा में नए परिसर में डा. आदीश जैन (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ), डा. नेहा गुप्ता (महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डा. योगेश वर्मा व विवेक कुमार (एम्बुलेंस ड्राईवर) के स्वैच्छिक सेवानिवृति व सोशामा (स्टाफ  नर्स) के कार्यकाल के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान बृज लाल जिन्दल, उपप्रधान सुमेर चन्द गर्ग व सचिव प्रमोद कुमार गांधी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक बाबू लाल फुटेला, ट्रस्टी संदीप जैन व अश्विनी बठला उपस्थित हुए। समारोह की विधिवत शुरुआत गायक कलाकार सोनू अठवाल, शंकर व रवि कुमार ने देशप्रेम से ओत-प्रोत व भाव-भीनी गीतों से करते हुए अपनी मधुर गायकी से समां बांध दिया।

जनता मैटरनिटी अस्पताल में विदाई समारोह आयोजित

प्रशासक राज कुमार कामरा ने बताया कि डा. आदीश जैन का 6 वर्ष का कार्यकाल व डा. नेहा का 3.5 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही संतोषजनक रहा है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जटिल बीमारियों का उपचार करके जनता अस्पताल को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सक के रूप में डा. योगेश वर्मा का 8 वर्ष का कार्यकाल भी बहुत सराहनीय रहा है। एम्बुलेंस चालक के रूप में कार्य करते हुए विवेक कुमार ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में गंभीर मरीजों को समय पर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाकर व उनकी जान बचाकर अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। स्टाफ  नर्स के रूप में सोशामा वर्गीस ने अपने कार्यकाल को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किया और सेवानिवृत हुई। इन्होंने लेबर रूम में 36 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनेक वरिष्ठ महिला व प्रसूति रोग चिकित्सकों के साथ कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जनता मैटरनिटी अस्पताल में विदाई समारोह आयोजित

इसी क्रम में बोलते हुए उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व शॉर्ट-सर्किट के कारण बच्चों की नर्सरी में लगी आगजनी की घटना में अदम्य साहस का परिचय देते हुए व अपनी जान जोखिम में डालकर निर्मला रानी स्टाफ नर्स ने तीन नवजात शिशुओं को सकुशल बाहर निकालकर आईसीयू में ले जाकर, उनकी जान बचाकर बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करके अस्पताल को एक बड़ी अनहोनी घटना से बचाया। प्रधान बृज लाल जिंदल ने कहा कि किसी भी संस्थान में सेवाकाल कुशलतापूर्वक पूरा करना बहुत गौरव की बात होती है। चिकित्सकों व अन्य स्टाफ  ने अपना सम्पूर्ण कार्यकाल पूरी निष्ठा व मेहनत से पूरा कियाद्य मैं इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। समारोह के समापन पर उपप्रधान सुमेर चन्द गर्ग व सचिव प्रमोद कुमार गांधी ने अन्य सभी ट्रस्टीगण की ओर से उपरोक्त उल्लेखित स्वैच्छिक सेवानिवृत चिकित्सकों व स्टाफ  सदस्यों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्टी संदीप जैन, ट्रस्टी अश्विनी बठला, डा. गुरजिंदर, डा. अंजना नरूला, डा. मोनिका गुप्ता, डा. राधे श्याम शर्मा, डा. रक्षित अग्रवाल, डा. जय गोपाल शर्मा, डा. विश्वंजय मेहता, डा. रिशपाल सिंह, डा. करन, डा. पवन कुमार, डा. वेदान्शु शर्मा, कार्यालय प्रभारी सुधीर सारस्वत, राम लाल कम्बोज, देवी चन्द, लता शर्मा, विजय कुमार, संदीप वर्मा, मेट्रन विंसी, पैरामेडिकल स्टाफ  से गीता मुरियल, मंगल वर्मा, रेखा, एनी, परवीन रानी, नीलम, सुमन, शिमला, सोनिया, शीतल, अंशु, अंजु बाला, गीता रानी, रीतू, गुरप्रीत, हरजिंदर कौर, जसविन्द्र कौर, कविता, पूजा, निर्मला रानी, उर्मिला रानी, निशा, पूनम, राधामनी, संदीप, राजवंत, रमनदीप, रणजीत कौर, संतोष, पूजा रानी, सुशीला, सर्वजीत, सरोज, सुखबीर, संदीप कौर, सुमन बाला, दीपिका रानी, मनीषा, स्वर्णा, शैली, सपना, विद्या, आशुतोष मित्तल, सुशील गोयल, हिमांशु गर्ग, सुपरवाईजर तरुण, सुनील, मांगे राम, वार्ड-हैड हीरा रानी, अनु बाला, सुनीता, राज बाला, राज रानी, सुनीता, विनोद रानी, भूपेन्द्र कुमार, बिन्दु, धर्म चन्द सावन, शंकर, गीता, शिवानी, सिकंदर, सोहित, रवि, संदीप, सोनू अठवाल, प्रदीप सहित सभी स्टाफ  कर्मचारी उपस्थित थे।