चौधरी भरत सिंह बेनीवाल के भाई के निवास पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, राकेश टिकैत को तलवार देकर किया सम्मानित
Farmer leader Rakesh Tikait reached the residence of Chaudhary Bharat Singh Beniwal's brother, honored by giving sword to Rakesh Tikait
Jul 3, 2023, 19:18 IST
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई अमर सिंह बेनीवाल के निवास पर आज दोपहर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे और अहम चर्चा की। किसान नेता राकेश टिकैत ने भरत सिंह बेनीवाल से किसानों की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की और मौजूदा सिरसा के हालातों पर भी विचार विमर्श किया गया। भरत सिंह बेनीवाल ने राकेश टिकैत को बताया कि मौजूदा दौर में भारतीय जनता पार्टी से हर वर्ग दुखी है। सिरसा पंजाब व राजस्थान के बॉर्डर पर बसा इलाका है और यहां नशा सबसे अधिक हैं। सरकार इस पर कंट्रोल करने की बजाए जन विरोधी नीतियां लागू कर रही हैं। इस दौरान दोनों में किसानों की वर्तमान स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई और हम सुझाव सांझा किए गए। चौधरी भरत सिंह बेनीवाल ने राकेश टिकैत को तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच हरी राम, गिगोरानी सरपंच संदीप, रामपुरा सरपंच संदीप, किसान खोथ, भगवानराम, रणवीर, किशोर बिश्नोई, संजय, बलराम सहारण, सुरेश सरपंच, शेर सिंह चाहरवाल मौजूद थे।