logo

सीसीआई की सरकारी खरीद बंद होने से किसानों को पड़ रही दोहरी मार: लखविंदर सिंह औलख

नरमे की सरकारी खरीद शुरू करवाने को लेकर किसान सिरसा स्थित सीसीआई के राज्य स्तरीय कार्यालय का करेंगे घेराव: लखविंदर सिंह औलख
 
 
sf

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि सीसीआई सिरसा जिले में बिना किसी शर्त के नरमे की सरकारी खरीद शुरू करे। अगर 28 नवंबर तक सीसीआई सिरसा जिले में नरमे की खरीद शुरू नहीं करती है तो सिरसा जिले के किसान भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले बुधवार 29 नवंबर को सीसीआई के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बरनाला रोड, सिरसा स्थित राज्य स्तरीय कार्यालय का घेराव करेंगे।

औलख ने कहा कि 25 नवंबर तक सिरसा जिले की मंडियों में कुल 7 लाख 14 हजार क्विंटल नरमे की आवक हुई है, जिसमें से मात्र 11900 क्विंटल नरमा ही सीसीआई ने खरीदा है। हरियाणा में सीसीआई के 21 खरीद केंद्र हैं जिनमें अब तक कुल 50 हजार क्विंटल नरमे की ही खरीद हुई है केंद्र सरकार की एजेंसी सीसीआई खराब क्वालिटी का बहाना बनाकर नरमा नहीं खरीद रही है।

औलख ने कहा कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नरमे का बीटी बीज महंगे दामों पर खरीद कर किसानों ने बिजाई की, पेस्टिसाइड व फर्टिलाइजर भी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त निर्मित कंपनियों के ही प्रयोग किये फिर भी नरमे की फसल गुलाबी सुंडी के भयंकर प्रकोप से बर्बाद हो गई है, जिससे नरमे की उपज बहुत कम हुई है। किसान आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं, जो थोड़ी बहुत नरमे की उपज हुई है, उसे भी सरकार नहीं खरीद रही है। सरकारी खरीद न होने की वजह से प्राइवेट कॉटन फैक्ट्री संचालक किसानों के नरमे की फसल को कम दाम में खरीद रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सीसीआई के माध्यम से सभी मंडियों में नरमे की सरकारी खरीद शुरू करवाई जाए।