logo

गुलाबी सूंडी से प्रभावित फसलों की स्पैशल गिरदावरी को लेकर किसानों ने दिया धरना

 
गुलाबी सूंडी से प्रभावित फसलों की स्पैशल गिरदावरी को लेकर किसानों ने दिया धरना

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। जिले में गुलाबी सूंडी के कारण नरमे की खराब हुई फसल के मुआवजे, स्पैशल गिरदावरी व गांव ओंढां ब्लॉक का वर्ष 2022 का बाकी बीमा क्लेम देने की मांग का लेकर किसानों ने लघु सचिवालय में धरना दिया और एक ज्ञापन सौंपा। आत्माराम झोरड़ ने बताया कि जिले भर में नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी से बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए नुकसान की भरपाई के लिए उनकी प्रशासन से मांग है कि खराब हुई फसलों की स्पैशल गिरदावरी करवाई जाए।

गुलाबी सूंडी से प्रभावित फसलों की स्पैशल गिरदावरी को लेकर किसानों ने दिया धरना

इसके अलावा गांव ओढां ब्लॉक का बाकी बचा हुआ वर्ष 2022 का बीमा क्लेम भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नरमे के बीज में भी सुधार करवाया जाए, ताकि किसानों को आगे गुलाबी सुंडी का सामना ना करना पड़े। हरियाणा किसान मंच प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि किसानों को अच्छी खाद व स्प्रे का वितरण सुनिश्चित किया जाए और अपनी फसल के लिए समय पर डीएपी खाद व यूरिया जो कि समय पर नहीं मिल पाती है, वह भी पूरी मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि बाजार में जो नकली स्प्रे व नकली बीज कंपनियां पकड़ी जाती हैं, उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि किसी किसान का नुकसान ना हो। इसके अलावा सरसों और गेहूं के खराबे की जो 66 गांवों की लिस्ट थी और जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया था, उनका गेहूं का प्रति एकड़ मुआवजा 9 हजार रूपये और 12 हजार रूपये दिया जाए और जिन किसानों का बीमा करवाया गया था, उनको अब तक बीमा नहीं मिला है, इसलिए अब उन किसानों को बीमा का क्लेम दिया जाए। इस अवसर पर लाल सिंह मलड़ी, रूप सिंह नागोकी, मग्गर ङ्क्षसह कुरंगावाली, सतनाम सिंह पंजुआना, रतनलाल, अजय नेहरा, आरसी झोरड़, पालीराम झोरड़, अनिल केहरवाला, कर्ण केहरवाला, नरेश नथोर, सुरजीत, धर्मपाल, विनोद नुहियांवाली, बलराम नुहियांवाली, रामजी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।