किसान 3 अक्टूबर मंगलवार को लघु-सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन : सरदूल सिंह मोरीवाला
भारतीय किसान एकता बीकेई सरदूल सिंह भट्टी ने गांव मोरीवाला में किसानों से की मीटिंग की! भट्टी ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख की अध्यक्षता में 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम बरनाला रोड़ सिरसा में इकट्ठे होंगे वहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय सिरसा पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त सिरसा को मांग पत्र सौंपेंगे व उसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों से अपनी मांगों को लेकर मीटिंग करेंगें!
अमरीक सिंह व सुखविंदर सिंह कंवर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सभी विभाग किसानों को प्रताड़ित कर रहे हैं काडा विभाग ने पानी की डिगियों की पेमेंट लंबे समय से रोक रखी है
सोलर सिस्टम के लिए 2 सालों से किसानों ने पैसे भर रखे हैं उसका भी अभी कोई अता-पता नहीं है बिजली विभाग ट्यूबलों की सिक्योरिटी बढ़ाकर मीटर के नाम पर किसानों से 8500 लूटने का काम कर रहा है! बीमा कंपनी व बैंक बीमा क्लेम देने की बजाय बीमा प्रीमियम वापस कर रहे हैं इस मौके पर त्रिलोक सिंह, साहब सिंह, कलवंत सिंह, भोलू सिंह, चरणजीत सिंह, हरदयाल सिह मौजूद रहे!