13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर ऐलनाबाद में किसानों की हुई मीटिंग
देश भर से किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे: लखविंदर सिंह औलख
Jan 29, 2024, 16:09 IST
सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी दिल्ली कूच के लिए देशभर के किसान तैयारियां कर रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को ऐलनाबाद में किसान विश्राम गृह में प्रकाश ममेरां की अध्यक्षता में किसानों की मीटिंग हुई। ममेरां ने सबके विचार लिए, जिसमें सभी ने दिल्ली कूच के लिए सहमति जताई। औलख ने आंदोलन की मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें मुख्यत: स्वामीनाथन आयोग सी2 प्लस 50 प्रतिशत के तहत एमएसपी पर फसल खरीद का गारंटी कानून, किसान व मजदूर की संपूर्ण कर्जा माफी, नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों की जमीनों को लूटना बंद करें सरकार, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को इंसाफ, अजय मिश्रा टैनी व उसके बेटे सहित सभी दोषियों को सजा मिले, बिजली संशोधन बिल वापस लिया जाए, भारत डब्ल्यूटीओ से बाहर आए, फसलों पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाकर किसानों को बर्बाद ना किया जाए, नरमे सहित सभी फसलों के बीजों में सुधार किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए व बीमा प्रीमियम राज्य की सरकारें स्वयं अदा करें। इस अवसर पर हलका प्रधान बीकेई ऐलनाबाद कुलविन्दर सिंह कोटली, प्रधान प्रकाश ममेरां, प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह खारा, सरपंच सुरेन्द्र सिंह सिद्धू, सुभाष झोरड़ बचेर, गुरदीप सिंह बूढ़ीमेड़ी, सरपंच नरवेर सिंह प्रताप नगर, जसकरण सिंह कुमथला, महावीर गोदारा गुडिय़ा खेड़ा, कर्णपाल सिंह कुत्ताबढ़, हुंता राम काशी का बास, भाला सिहाग खारी सुरेरा, अमरजीत सिंह मोजूखेड़ा, जगसीर सिंह पोहडक़ा, जगदीश स्वामी, दलीप कसवां उमेदपुरा, साहब राम निमला, रामेश्वर नैन भुर्टवाला, कुलदीप मंडोलिया मिठुनपुरा, संदीप सिंह तलवाड़ाखुर्द, विकास झोरड़ कर्मशाना, सरपंच ओमप्रकाश बेरवाला खुर्द, अमर सिंह चिलकनी सहित अन्य उपस्थित थे।