सिरसा में आधी रात को खुंगर स्वीट्स पर लगी आग, लाखों का नुकसान

Mhara Hariyana News, Sirsa. सिरसा। मध्य रात्रि को वाल्मीकि चौक के समीप स्थित खुंगर स्वीट्स पर अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग दुकान में फेल गई। आगजनी की वारदात की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
जानकारी मुताबिक वाल्मीकि चौक के निकट स्थित खुंगर स्वीट्स पर रात्रि करीब सवा एक बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में पड़ी मिठाइयां, फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। दुकान में एक मोटरसाइकिल खड़ा था, वह भी जल गया। लोगों ने आग की लपटें निकलती देख दमकल कार्यालय में सूचना दी। जिसके बाद दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
दुकान संचालक का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संभवत आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आगजनी की इस घटना से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
खुंगर स्वीट्स के पास ही एक निजी अस्पताल भी है। आग लगते ही वहां उपचाराधीन मरीजों के परिजन भी सहम गए। वे अस्पताल से बाहर आ गए और आग बुझाने में मदद करने लगे। आगजनी के बारे में पता चलने पर सुबह बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित होना शुरू हो गए। आगजनी की इस घटना से लाखों रुपये की लागत से तैयार मिठाई की दुकान जल कर खाक हो गई।