logo

यमुनानगर अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी आग, नौ नवजात बच्चों को बचाया, वार्ड में सब कुछ जलकर खाक

Fire broke out in Nikku ward of Yamunanagar hospital, nine newborns were saved, everything burnt to ashes in the ward
 
यमुनानगर अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी आग, नौ नवजात बच्चों को बचाया, वार्ड में सब कुछ जलकर खाक
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News,yamunanagar, यमुनानगर ।  
यमुनानगर yamunanagar के सिविल अस्पताल Civil Hospital के निक्कू वार्ड (CHILD CARE WARD) में शनिवार सुबह आग लग गई। घटना के समय वार्ड में नौ नवजात बच्चे एडमिट थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग से निक्कू वार्ड CHILD CARE WARD में मौजूद सामानपूरी तरह से जल गया। आग की वजह AC में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार शनिवार सुबह निक्कू वार्ड CHILD CARE WARD में लगे एसी (एयर कंडीशनर) में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद आग लग गई। आग लगते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ, सिविल अस्पताल चौकी के सभी कर्मचारी निक्कू वार्ड में गए और शीशे तोड़कर सब नवजात बच्चों को सुरक्षित निकाला। बाद में नवजात बच्चों को ट्रामा सेंटर troma center में शिफ्ट किया। निक्कू वार्ड में उस वक्त 9 नवजात बच्चे थे। आग की घटना से बच्चों के परिजन भी बुरी तरह से घबरा गए थे।

मौके पर मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट Fire Kit से आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी भी मौके पर पहुंची और उसने आग को काबू पाया। आग लगने से निक्कू वार्ड CHILD CARE WARD का बुरा हाल हो चुका है। समय रहते स्टाफ हौसला न दिखाता तो यहां बड़ा हादसा संभव था। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और ट्रामा सेंटर में है।

वहां मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी इस घटना की आपबीती सुनाई। अस्पताल की स्टाफ नर्स मनजीत Nurse manjeet ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उनको पहले ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है, वहां से उन्हें जगाधरी सिविल अस्पताल में भेज दिया है। फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही एक गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा।