logo

चकमक करतो बण्यो चूरमो... पर जमकर झूमे श्रद्धालु

Devotees danced enthusiastically on Chakmak Karato Banyo Churmo...
 
Devotees danced enthusiastically on Chakmak Karato Banyo Churmo...

सिरसा। शहर के पुरानी कमेटी वाली गली में स्थित श्री बटुक भैरव मंदिर में श्री बटुक भैरव जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 71वां विशाल भैरव जागरण रात्रि को आयोजित किया जाएगा। जागरण को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। कंदोई परिवार व बाबा के भक्तों ने जागरण में शिरकत कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी देते हुए भैरव उपासक पंडित हरीकिशन पुरोहित ने बताया कि सांय 7 बजे गणेश पूजन किया गया।

Devotees danced enthusiastically on Chakmak Karato Banyo Churmo...

इसके बाद बाबा की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई। रात्रि 9 बजे बाबा का जागरण हुआ, जिसमें महीपाल सैनी नोहर एंड पार्टी द्वारा अपनी मधुर वाणी से भैरव बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। महिपाल सैनी ने चकमक करतो बण्यो चूरमो, भैरूं चालिसा, भैरूं पाठ, सात सुख दुनिया का, घर-घर में बिराजे, भैरूनाथ का घुघरिया सहित अनेक मधुर भजन गाए, जिनपर रातभर श्रद्धालु झूमते रहे। अद्र्धरात्रि को फूलों की वर्षा के साथ बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। सुबह 4 बजे आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। बुधवार की दोपहर 12 बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।