logo

पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल, स. प्रकाश सिंह बादल को मिले भारत रत्न: जसवीर सिंह जस्सा

बोले, दोनों शख्सियतों ने गरीबों के जीवन को बनाया उज्जवल
 
s

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जसवीर सिंह जस्सा ने भारत सरकार से पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान
भारत रत्न देने की मांग की है।

रविवार को जारी बयान में इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि दोनों शख्सियतों ने जहां देश की आजादी व आपातकाल
में तत्कालीन शासन के विरोध के लिए जेलें काटी वहीं दोनों राजनेताओं ने अपने अपने समय में हरियाणा, पंजाब व केंद्र सरकार में अपनी भूमिका निभाते हुए किसानों, श्रमिकों, खेतीहर मजदूरों, युवाओं, खिलाडिय़ों, व्यापारियों आदि की स्थिति को सुदृढ़ करने में जो भूमिका निभाई, वह जगजाहिर है।

इनेलो नेता जस्सा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने एक जमींदार परिवार का सदस्य होते हुए भी जहां खेतीहर मजदूरों को मजबूत बुनियाद देने के लिए जमींदारों की तत्कालीन व्यवस्था का विरोध किया वहीं बुजुर्गों को पेंशन देने, किसानों का करोड़ों का ऋण माफ करने, घुमंतु जाति के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए उन्हें प्रतिदिन एक रुपया देने, गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के उद्देश्य से देवीरूपक योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया।

वहीं स. प्रकाश सिंह बादल ने भी पंजाब में करीब साढ़े 18 सालों तक पांच मर्तबा बतौर मुखिया शासन करते हुए पंजाब को देश के सबसे तरक्की
वाला प्रदेश बनाया। साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में भी किसानों  के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की। जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि यदि भारत सरकार सही मायने में ग्रामीणांचल को सम्मान देना चाहती है तो उक्त दोनों शख्सियतों को भारत रत्न के लिए नामित
कर अपनी सोच को सार्थक करे।