logo

साथ चले फाउंडेशन ने थेहड़ मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल में बांटे गर्म वस्त्र

 
साथ चले फाउंडेशन ने थेहड़ मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल में बांटे गर्म वस्त्र
सिरसा। साथ चले फाउंडेशन की टीम शुक्रवार की सुबह थेहड़ मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल पहुंची और स्कूल के सभी 128 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण किया। संस्था के पदाधिकारी सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए गर्म वस्त्र वितरण किए गए हंै। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ अभिभावकों के पास संसाधन न होने के कारण वे गर्म वस्त्र खरीद पाने में असमर्थ होते हंै। स्वामी ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक भलाई के कार्यों में अग्रणी है। साथ चले फाउंडेशन सिरसा के विभिन्न गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान लगातार चलाती रही है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य स्वीटी और अन्य सभी स्टाफ  सदस्यों ने संस्था के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर सीए सुमित गोयल, सीए दरवेश स्वामी, सीए हेमंत गोयल, सीए अतुल जैन, हितेश और एडवोकेट दीपक गुप्ता मौजूद थे।