एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल
फतेहाबाद / सिरसा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय एफपीओ मेले का उदघाटन किया। उन्होंने मेले में प्रतिभागी किसानों, स्वयं सहायता समूह, स्टार्ट अप एवं फार्म मशीनरी के स्टालों का निरीक्षण किया तथा उनके विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सांसद ने संबंधित अधिकारियों एवं किसानों से इस मेले के माध्यम से नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करने की अपील की और इसे अपनी कृषि एवं अन्य सहायक गतिविधियों की प्रक्रिया में शामिल करने की सलाह दी।
सांसद सुनीता दुग्गल ने भारत सरकार व नाबार्ड के एफपीओ की पहल की सराहना की और इसे किसानों की आय में वृद्धि के लिए एक साकार माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं खाद्य प्रसंस्करण की लघु इकाइयों की स्थापना में एफपीओ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा ऋण के माध्यम से स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठन अपनी गतिविधियों का विस्तार कर सकते हैं। सांसद ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं एफपीओ के साथ समीक्षा बैठक भी की। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मंजूर किए गए कार्यों हेतु बैंक एवं एजेंसियों को सांसद ने स्वीकृति पत्र भी सौंपे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने ढांचागत विकास एवं औद्योगिकीकरण के संबंध को परिलक्षित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे एवं मार्ग निर्माण की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में उपस्थित जनमानस को अवगत करवाया। इस क्षेत्र में सामाजिक विकास को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सांसद निधि से विद्यालयों/ कॉलेज में कई सुविधाओं का निर्माण करवाया तथा लड़कियों के लिए स्कूलों में प्रसाधन बनवाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला बिल के उपरान्त देश की सबसे बड़ी पंचायत में महिला की भागीदारी बढ़ेगी, विशेषकर पढ़ी लिखी महिलाओं की।
इस मौके पर नाबार्ड महाप्रबंधक विनोद कुमार आर्य ने विस्तार से नाबार्ड की विभिन्न गतिविधियों एवं नावोन्मेशी कार्यक्रमों की जानकारी दी। ढांचागत निर्माण के लिए रियायती ऋण, किसानों के लिए केसीसी, किसान क्लबों एवं एफपीओ से संबंधित स्कीमों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने सांसद के मार्गदर्शन में एफपीओ मेले के आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक प्रियंका दादाणी, उप महाप्रबंधक रविन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक रोबिन सिंह, प्रबंधक स्वर्दीप सिंह, एमएम कॉलेज प्राचार्य गुरचरण दास आदि मौजूद रहे।