logo

नि:शुल्क फिजिक्स वाला का सेमीनार 4 फरवरी को

 
नि:शुल्क फिजिक्स वाला का सेमीनार 4 फरवरी को
सिरसा। 8वीं से 12वीं पास आऊट विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स वाला की ओर से आगामी 4 फरवरी को सुरखाब टूरिस्ट कांपलेक्स में नि:शुल्क विद्यापीठ पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सेंटर के संचालक राजकुमार गर्ग, शिवम गोयल व रीजनल हैड अभिजीत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस पाठशाला में 8वीं से 12वीं पास आऊट विद्यार्थी ऑनलाइन के विश्वास को ऑफलाइन मेंटरशिप के साथ प्राप्त कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में विद्यार्थियों को जे. ई. ई. नीट की तैयारी बखूबी करवाई जाएगी, जबकि इससे पूर्व ऑनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थी तैयारी करते थे। यही नहीं भूमणशाह चौक पर फिजिक्स वाला के नाम से सैंटर भी बनाया गया है, जहां पूर्ण रूप से कोचिंग क्लासेज शुरू की जाएंगी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पाठशाला में आएं और अपने बच्चों के भविष्य को स्वर्णिम बनाएं।