logo

श्रीमद्भागवत महाज्ञान यज्ञ कथा 19 से

 
श्रीमद्भागवत महाज्ञान यज्ञ कथा 19 से



सिरसा। सतनाली गोदाम के पीछे, शमशाबादपट्टी क्षेत्र में मां भगवती इच्छा पूर्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 19 जून से श्रीमद्भागवत महाज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए राजेंद्र सैनी ने बताया कि 19 जून की सांय सवा 5 बजे अखंड ज्योत सतनाली गोदाम से चलकर मंदिर परिसर में जाएगी।

20 जून की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जोकि गौशाला से शुरू होगी और मंदिर परिसर में कथा स्थल पर जाकर संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार 26 जून को सुबह सवा 6 बजे हवन होगा, सुबह सवा 9 बजे कथा वाचन होगा और सुबह 11 बजे भंडारा होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

सैनी ने बताया कि कथा व्यास अनीता शास्त्री (आगरा वाले) कथा का वाचन करेंगी। कथा का समय सांय 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी धर्मपे्रमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें।