logo

हरियाणा के सिरसा सहित अन्य जिलों की फल व सब्जी मंडी रही पूर्णतया बंद, यूनियन ने इसलिए लिया फैसला

 
(Bharat Syal)हरियाणा के सिरसा सहित अन्य जिलों की फल व सब्जी मंडी रही पूर्णतया बंद, यूनियन ने इसलिए लिया फैसला

हरियाणा के सिरसा मेें सब्जी मंडी आढती एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया हुआ है। जिसके तहत सिरसा फल व सब्जी मंडी युनियन द्वारा बुधवार को पूर्णतया बंद रही। मंडी में सुबह के समय फल व सब्जियों की खरीद बेच नहीं की गई। सब्जी मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान श्री गंगा राम बजाज ने बैठक में बताया कि फल व सब्जी विक्रेताओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

 

सब्जी मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान श्री गंगा राम बजाज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा काले कानून से फल व सब्जी विक्रेताओं के बड़े से छोटे व्यापारियों चाहे वो आढती से छोटे रेहड़ी या फड़ वाले हो, सभी प्रभावित होंगे। सरकार ने मार्केट फीस एक मुश्त भरवाने, स्लैब सिस्टम व लाइसेंस फीस बनाने तथा किराया लेने के विरोध में  सब्जी मंडी से जुड़े सभी लोग 20 दिसंबर को पूर्णतया बंद रखेंगे। 

उन्होंने आढ़ती को सूचित किया जाता है कि सरकार के काले कानून के खिलाफ रोष आंदोलन के लिए 20 तारीख की मंडी हड़ताल रहेगी, कृपया सभी भाई अपने-अपने जिम्मेदारी को अपने-अपने व्यापारियों को भी समय से सूचित कर दें ताकि किसी जमींदार का नुकसान ना हो।

सिरसा फल एवं सब्जी मंडी में सिरसा के साथ प्रदेश व दूसरे प्रदेशों से भी फल व सब्जी बेचने के लिए किसान व विक्रेता पहुंचते हैं। मंडी में सुबह तड़के चार बजे से ही बोली शुरू हो जाती है। 

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार घोषणा में कहती है कि फल व सब्जी से टैक्स हटाने से 30 करोड़ का घाटा होगा। सरकार के प्रति  प्रदेश के आढ़ती व किसानों में बड़ा भारी रोष है। बुधवार को प्रदेश में हड़ताल  रही है।