logo

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में बह रही है विकास की गंगा:गोबिंद काडा

जगह-जगह पर सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों से बातकर करवाया समाधान
 
 
MLA from Sirsa

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा नगर में  करोडों की लागत से बनी और बनने वाली 15 गलियों का उदघाटन-शिलान्यास किया, साथ ही उन्होंने गांव रंगडी में जलघर से ढाणी जाखड़ों वाली सहित करीब 20 ढाणियों तक पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस इस मौके पर समस्याएं सुनी और अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करवाया। उन्होंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोडों रुपये की राशि मंजूर हो चुकी और युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, कहा जा सकता है कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सूरतगढिय़ा बाजार की गली पुरानी कमेटी वाली और उसके साथ की चार गलियों का

MLA from Sirsa
विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोडक़र  उदघाटन-शिलान्यास किया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इसके बाद उन्होंने बी ब्लाक में राजीव पार्क के साथ वाली गली का शुभारंभ किया तो भादरा बाजार में गली गोलछावाली सहित चार अन्य  गलियों का उदघाटन और शिलान्यास  किया। कल्याण नगर में गली नंबर पंाच और उसके साथ लगती पांच गलियों का उदघाटन और शिलान्यास किया। हर जगह पर विधिविधान के साथ पूजन हुआ और नारियल फोड़ा गया।  उन्होंने सभी स्थानों पर लोागें की समस्याएं  सुनी और उनका समाधान करवाया। सनराइज स्कूल के समस्याएं सुनने के दौरान स्कूल संचालक समीर जुनेजा ने कहा कि उनके वार्ड की पांच गलियों को बनवाया जाए इस पर गोबिंद कांडा ने मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि मौके पर जाकर मुआयना करे और उनकी एस्टीमेटी बनाकर भेजों ताकि उनके लिए धनराशि स्वीकृत कराई जा सके।
इस मौके पर गंगाराम गुप्ता, मोहित माहेश्वरी, संजीव रातुसरिया, राजू मिकाडो, मदनलाल, राजू शर्मा, मनीष विनायक,  राजेश गनेरीवाला,  एडवोकेट अनुज गनेरीवाला, सुनील सर्राफ,  राजीव गनेरीवाला, अनिल गनेरीवाला, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, राजू सैनी, हरमंदर सिंह मराड़, नवदीश गर्ग, राजन शर्मा, संजीव शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव,  अंगेज सिंह, ओमप्रकाश, कोमल, संतलाल, गुरमीत, सतनाम, नरेंद्र सिंह, कुलवंत ढिल्लो, राकेश कुमार, बलवंत सिंह, महावीर सिंह, जगतार सिंह, सिमरण कौर, जसविंद्र सिंह, बनवारीलाल जाखड, मदनलाल जाखड, राजेंद्र सिंह, सतबीर आदि मौजूद थे। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा नगर में इन दिनों विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है कही गली बन रही है तो कही पर सडकों का निर्माण हो रहा है, सौंदर्यकरण का कार्य भी जारी है, कुछ स्थानों पर नहरी पानी नहीं पहुंचा हँैं इसके लिए कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम का पहला चरण पूरा हो चुका है दूसरा चरण जल्द ही शुरू होगा इसके  बाद नगर में कही पर भी जलभराव नहीं होगा। वार्डो में लाइट लगाने का काम कही पर पूरा हो चुका है और कही पर जारी है, मेन सडक़ पर रंगीन लाइटे लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है, उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद गोपाल कांडा पर बना हुआ है और मुख्यमंत्री का आशीर्वाद भी विधायक गोपाल कांडा को मिला हुआ है ऐसे में विकास कार्यो में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।